Funny Marriage Video: बेटी की शादी हर मां-बाप का सपना होता है। मां-बाप बड़े शौक से बेटी की शादी कराते हैं। हालांकि, कई बार ऐसा भी हुआ है, जब बेटी ने अपनी मर्जी से शादी की है तो उसे अपने परिजनों की नाराजगी का सामना भी करना पड़ा है। ऐसा ही एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें बेटी के प्रेम विवाह से नाराज मां उसे शादी के बीच में ही पीटते दिख रही है।

वायरल वीडियो मूलतः किसी गांव का लगता है। वीडियो में दिख रहा है कि हाथ में वरमाला लिए लड़का-लड़की पेड़ के नीचे खड़े हैं। वहीं, कई अन्य लोग भी वहां खड़े हैं। कुर्सी-टेबल लगे हुए हैं। ऐसा प्रतीत होता है मानों पंचायती के बाद दोनों की शादी कराई जा रही हो।

इसी बीच लड़का लड़की के गले में जयमाला डालता है। फिर लड़की लड़के के गले में जयमाला डालती है और झुककर पैर छू लेती है। ये देख पीछे खड़ी एक औरत दनदनाते हुए आती है और लड़की की पीठ पर बैट से जोरदार मारती है।

महिला को लड़की को मारते देख लोग चौंक जाते हैं और उसे रोकने की कोशिश करते हैं। हालांकि, वो उनसे भी मारपीट की कोशिश करती है। लेकिन बाद में लोग उससे बैट छीन लेते हैं। जानकारी के अनुसार उक्त महिला लड़की की मां है और वो बेटी के लव मैरिज करने से नाखुश थी. इसलिए उसने मारपीट की।

वायरल वीडियो को घर के क्लेश नाम के हैंडल से एक्स पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक दो लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। वीडियो पर यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा, “जब प्यार हवा में हो लेकिन माँ का मूड ख़राब हो तो शादी का नाटक एक नए स्तर पर पहुँच जाता है!” दूसरे ने लिखा,”
अच्छा किया माँ ने.बच्चों को बड़ा करते हैं, पढ़ते हैं, इसलिए नहीं कि किसी छपरी लड़के के साथ जीवन बिताये।”

वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “आंटी को महिला क्रिकेट टीम में भेजा होता तो हम मैच जीत जाते। सीधे कवर ड्राइव मरने आईं थीं।”