Snake Squirrel Fight Viral Video: जानवरों में भी इंसानों जैसी ही भावना होती है। वे भी अपने बच्चों पर मुसीबत आने पर मर मिटने को राजी हो जाते हैं। बच्चे को तकलीफ पहुंचाने वाले जीव से वो भिड़ जाते हैं और आखिरी सांस तक लड़ते हैं। इनदिनों ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में गिलहरी अपने बच्चे को छुड़ाने के लिए सांप से लड़ते दिख रही है।
बच्चे को छुड़ाने के लिए सांप से भिड़ गई
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि नाग ने एक छोटे गिलहरी का शिकार कर उसे अपनी शरीर से लपेट रखा है। वो उसे खाने ही वाला था कि एक और गिलहरी आ जाती है और सांप से लड़ाई करने लगती है। बच्चे को छुड़ाने के लिए वो सांप से भिड़ जाती है।
सांप एक के बाद एक उस पर कई वार करता है। लेकिन वो सांप के हर वार से बचती है। साथ ही मौका मिलने पर सांप पर पलटवार करती है। सांप के शरीर पर वो कई जगह काट कर चोट पहुंचाती है। आखिरकार दर्द से परेशान सांप शिकार किए गए छोटे गिलहरी की पकड़ ढीली कर देता है। ऐसे में मौका पाकर वो उसको लेकर जाने लगती है।
हालांकि, इस दौरान सांप फिर से हमला करता है, लेकिन गिलहरी उसके हमले को नाकाम कर अपने बच्चे को लेकर पेड़ पर चढ़ जाती है। वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर wolf_patriot737 नाम के यूजर ने शेयर किया है जिसने बड़ी संख्या में लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।
एक्स यूजर्स ने इमोशनल कमेंट किए
वीडियो को अब तक एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक्स यूजर्स ने इमोशनल कमेंट किए हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, “कुछ और मिनटों की देरी होती तो गिलहरी का बच्चा बच नहीं पाता। सांप उसकी हड्डियां तोड़ने ही वाला था। मम्मा गिलहरी को सलाम। वो वाकई योद्धा हैं।”
