Mother Beats Son Viral Video: हम में शायद ही कोई ऐसा होगा जिसको बचपन में मम्मी ने पीटा ना हो। मम्मी का थप्पड़ मारना तो बचपन में आम सी बात लगती है। साथ ही हमेशा मन में डर भी बना रहता था कि ना जाने कब मम्मी थप्पड़ जड़ दे। कई बच्चे तो खास लड़के इतने शरारती होते हैं कि वे बड़े होने पर भी मम्मी से पिटने के लिए उल्टी-सीधी हरकत करते रहते हैं। उनको इस काम में खूब मजा आता है।
वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल
इनदिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक महिला संभवतः मां अपने बच्चे को एक के बाद एक थप्पड़ जड़ते दिख रही है। वीडियो देखकर लगता है कि उसे पास ही में कार बैठे किसी शख्स ने रिकॉर्ड किया है। वीडियो में दिख रहा है कि महिला अपने बेटे के साथ खड़ी है।
यह भी पढ़ें – ये इश्क हाय…, कन्नोज में दो लड़कियों ने रचाई शादी, दोनों के रिश्ते की ऐसे हुई थी शरुआत, कहानी एकदम इंट्रेस्टिंग है
वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला किसी बात पर चिढ़ जाती है और फिर अपने बेटे का हाथ पकड़ कर उसकी पिटाई कर देती है। इस दौरान बच्चा रोता हुआ बचने के लिए महिला से दूर जाता है। हालांकि, महिला रुकती नहीं वो बेटे को कभी थप्पड़ तो कभी पर्स से मारते दिखती है।
यह भी पढ़ें – यही देखना बचा था! एक महिला के दो पति, दो भाइयों से शादी, दो मंगलसूत्र…; Viral Video में कहा- हम साथ खाते, साथ सोते और…
माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो ने बड़ी संख्या में लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक्स यूजर्स की मिलीजुली प्रतिक्रिया सामने आई है। कुछ ने इस घटना को सामान्य बताया है, जबकि कुछ ने महिला द्वारा बच्चे की इस कदर पीटे जाने की निंदा की है।
यूजर्स ने वीडियो पर कैसे किया रिएक्ट?
एक यूजर ने कमेंट करके लिखा, “मेरी मां मुझे झाड़ू, बेल्ट, तराजू, छाछ के कव्वाम से पीटती थी। रसोई के बर्तन मेरी ओर उड़ते हुए आते थे। मैं एक बहुत शैतान लड़का था।” दूसरे यूजर ने लिखा, अरे हम भी अपने बचपन ऐसे ही पिटाई खाते थे। बचपन की याद ताजा हो गई।” तीसरे ने लिखा, “यह कलेश नहीं है, यह इंडियन माताओं का रोज का रुटीन है।”
हालांकि, एक अन्य यूजर ने घटना को गलत बताते हुए लिखा कि सार्वजनिक रूप से बच्चे को इस तरह शर्मिंदा करना उसके मन पर गहरा प्रभाव छोड़ेगा। कोई आश्चर्य नहीं कि भविष्य में उसके जैसी माँ को उसके बच्चे द्वारा वृद्धाश्रम भेजा जाएगा! बहरहाल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। हालांकि, Jansatta.com वीडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करता है।
ट्रेंडिंग सेक्शन की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…