Mother Saves Daughter From Accident Viral Video: मां को भगवान का दर्जा दिया जाता है। कहा जाता है कि भगवान हर जगह मौजूद नहीं रह सकते, इसलिए उन्होंने मां को बनाया है। मां के रहते बच्चे पर कोई संकट नहीं आ सकती। मां बच्चे पर आई हर मुश्किल अपने सिर पर ले लेती है। लेकिन बच्चे पर आंच तक आने नहीं देती।

वीडियो को देख यूजर्स हुए इमोशनल

इनदिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने मां के प्रति मन में बसे सम्मान को और बढ़ा दिया है। वीडियो में अपनी छोटी सी बच्ची को मां मौत के मुंह से खींचते दिख रही है। वीडियो को देख यूजर्स केवल यही कह रहे हैं …मां तुझे सलाम।

दरअसल, वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक दंपति पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने के लिए गाड़ी रोकता है। वो अपने साथ रही बच्ची को भी बाइक से नीचे उतारते हैं। लेकिन नीचे उतरकर वहीं खड़े रहने के बजाय बच्ची सड़क की ओर बढ़ने लगती है।

ये सब देख बाइक पर बैठी महिला भी आनन फानन नीचे उतरती है। हालांकि, बच्ची सड़क की ओर आगे बढ़ जाती है। वो तेज रफ्तार कार की चपेट में आने वाली ही होती है कि महिला डाइव मारकर उसे बचा लेती है। इस कारण दोनों सड़क पर गिर जाते हैं। हालांकि उनकी जान बच जाती है। इधर, कार भी रुक जाती है। वीडियो में अन्य गाड़ियां भी आती दिख रही हैं।

अब तक दो लाख लोग कर चुके हैं लाइक

वीडियो को इंस्टाग्राम पर sp__prithivi नाम के यूजर ने शेयर किया है जिसने बड़ी संख्या में यूजर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। वीडियो को अब तक दो लाख लोग लाइक कर चुके हैं। वहीं इसके व्यूज मिलियन में हैं। यूजर्स वीडियो के कमेंट सेक्शन में मां की इस हिम्मत भरे कदम को सलाम कर रहे हैं, सराह रहे हैं।