मां की ममता के बारे में तो आपने बहुत सुना होगा, लेकिन मां की दरिंदगी या हैवानियत किस कदर जा सकती है यह हम आपको बताते हैं। दरअसल, एक मां ने अपनी 2 साल की बेटी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी और उसके बाद भी उसका मन नहीं भरा तो उसने बेटी के शरीर के पार्ट्स को निकालकर खा लिए। इस दौरान यह कलयुगी मां अपनी बेटी का कलेजा निकालकर खा गई।
कहां की है यह घटना?
रूह कंपा देने वाली यह घटना अफ्रीकी देश केन्या से लगभग 20 मील दक्षिण में स्थित किटेन्गेला नाम के छोटे से शहर में हुई। यह घटना है तो पिछले साल की, लेकिन सोशल मीडिया पर @Morbidful नाम के यूजर ने इसे 2 अगस्त को शेयर किया है। अब यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल है। लोग इस कलयुगी मां की करतूत पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कर लिया था अरेस्ट
जानकारी के मुताबिक, यह घटना पिछले साल अप्रैल की है। 24 साल की Olivia Kaserran ने अपनी दो साल की बच्ची को चाकू से घोंपकर मार डाला और उसके बाद बच्ची के शरीर से कलेजा निकालकर खा गई। इस घटना का पता जैसे ही पड़ोसियों को लगा तो उन्होंने तुरंत पुलिस को बुलाया और पुलिस ने महिला को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद महिला को जेल भेज दिया गया था। हालांकि इस घटना के पीछे महिला की मानसिक स्थिति भी खराब बताई जा रही है।

क्यों मारके खा गई बच्ची को?
जानकारी के मुताबिक, ओलिविया कासेरन को मौके पर ही देखने वाले लोगों ने बताया कि वह अपने घर में नग्न अवस्था में मिली थी और उसके दांतों और कपड़े पर खून लगा हुआ था। उसने अपनी बेटी के शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए थे और ऐसा करने के लिए उसने बच्ची के शरीर में कई बार चाकू घोंपा। ओलिविया ने गिरफ्तारी के बाद इस जघन्य अपराध के पीछे की वजह बताई थी। उस महिला ने बताया था कि वह खुद से नफरत करती है और इसलिए उसने उस पर यह हमला कर दिया।