Wedding Viral Video: शादी में दुल्हन का दूल्हे के लिए डांस करना तो आम बात हो गई है। अमूमन सभी दुल्हन ही इनदिनों अपने जीवनसाथी का स्वागत डांस करके कर रही हैं। उनके डांस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होता है, जिसे यूजर्स खूब पसंद करते हैं। हालांकि, इनदिनों दामाद के स्वागत में सासू मां के डांस का एक वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है।

स्वागत में सास ने किया शानदार डांस

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर rishabh_1708_ और vinitaansh9616 नाम के यूजर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि दूल्हे राजा घोड़ी पर चढ़कर बारात लिए द्वारा पर आए हैं। इधर, उनके स्वागत के लिए दुल्हन पक्ष के कई लोग खड़े हैं।

यह भी पढ़ें – शादी के रस्में कर रहा था दूल्हा, तभी लोगों की उसके सेहरे पर पड़ी नजर, दिखा कुछ ऐसा कि रह गए हक्के-बक्के, आप भी देखें Viral Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि अपने दामाद के स्वागत में दुल्हन की मां डांस कर रही हैं। वो ‘मेरे घर राम आए हैं’ गाने पर डांस पर रही हैं। इधर, सास द्वारा इतना प्यारा वेलकर पाकर दूल्हे राजा भी खूब खुश नजर आ रहे हैं। घोड़ी पर बैठे-बैठे वे मुस्कुरा रहे हैं।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो देखते ही देखते ही वायरल हो गया। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो को लगभग चार लाख लोगों ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में उन्होंने स्पष्ट रूप से इंप्रेस होकर प्रतिक्रिया दी है।

यह भी पढ़ें – दूल्हे के शॉल में पसीना पोछने लगी दुल्हन फिर दूल्हे राजा ने जो किया वो देख यूजर्स ने कहा – इतने में तो मौसी-बुआ लोग…

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “वाह… आंखें नाम हो गईं। बस अब आप लड़की को खुश रखना।” दूसरे यूजर ने कहा, “लड़की के माता-पिता अपने दामाद को राम तक मान लेते हैं लेकिन लड़के के माता-पिता अपने बहू को सीता नहीं मानते, कितना फर्क पड़ता है दोनों की सोच में।”

तीसरे यूजर ने कहा, “आज तो आपने हम सनातनियों का दिल जीत लिया है। गर्व से कहो हम हिंदू हैं। जय श्री राम।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “जितना स्वागत और सम्मान आपने दिया, लड़के का कर्तव्य है कि वो आपकी बेटी की हमेशा इज्जत करे।”