Viral video: शादी का सीजन है, हर दिन शादियों के खूब वीडियो वायरल हो रहे हैं। सैकड़ों जोड़ियां बन चुकी हैं और बन रही हैं। पिछले एक महीने से खूब शादियां हो रही हैं और उनमें से कुछ के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कई वीडियो आपने भी देखे होंगे। इनमें से कई वीडियो लोगों को खूब पसंद आती हैं। इसी बीच एक सास और बहू का जबरदस्त वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। सासू मां ने अपनी बहू के सामने ऐसा जबरदस्त डांस किया है कि लोग देखते रह गए हैं, बहू भी दंग रह गई।
इस समय ऐसा ही एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इसमें पति-पत्नी की नहीं बल्कि सास-बहू के डांस की बात हो रही है। माना जाता है कि शादी से पहले और शादी के समय भी अगर दुल्हन को सबसे ज्यादा डर लगता है तो वह है सास। हर दुल्हन को यह डर रहता है कि उसकी सास कैसी होगी लेकिन अगर ये सास ऐसी निकली तो…फिलहाल सोशल मीडिया पर एक सास का वीडियो वायरल हो रहा है।
हमने सास-बहू के रिश्ते के बारे में कई कहानियां सुनी हैं, सास-बहू का ये रिश्ता कभी छोटी-छोटी बातों पर आधारित होता है तो कभी प्यार की नमी देने वाली सास ही होती है। सोशल मीडिया पर अब तक कई वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिनमें इस रिश्ते को लेकर हम कई वीडियो देख चुके हैं।
सास ने किया ऐसा डांस किया देखती रह गई बहू
लोगों को सास-बहू की लड़ाई याद रहती है और बिल्कुल सही बात है। अगर सास अच्छी हो तो उसे झगड़ालू बहू मिलती है। कई बार अगर बहू अच्छी हो तो उसे झगड़ालू सास मिल जाती है। कई बहुएं कहती हैं कि उनकी सास साजिश रचती हैं। वे कहती हैं कि ये मत करो, वो मत करो लेकिन फिर सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो गया है, जिसे देख आप हैरान रह जाएंहे। यह वीडियो उस सास-बहू समीकरण को गलत साबित करता है जो अब तक लोगों के मन में है और सालों से चला आ रहा है।
इस वीडियो को देखने के बाद आप भी चौंक जाएंगे और अपनी आंखों पर यकीन नहीं करेंगे। फिल्म ‘अची ही बनवाबनवी’ का नाम मराठी कला जगत के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित है। हालांकि इस फिल्म को रिलीज हुए कई साल हो गए हैं लेकिन ये फिल्म आज भी लोकप्रिय है। आज भी दर्शक इस फिल्म का भरपूर आनंद लेते हैं।
इस फिल्म के सभी गाने फेमस हो गए हैं और इस फिल्म के गाने ‘हृदयी वसंत फुलताना’ का क्रेज अलग ही है। इस गाने का क्रेज आज की जेनरेशन में भी देखा जा सकता है, इस गाने पर सास-बहू ने जबरदस्त डांस किया है। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर Payalraut नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। लोग इस पर इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।