मोबाइल हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। काम करते वक्त, खाना खाते वक्त, यहां तक कि गाड़ी चलाते वक्त भी लोगों की निगाह मोबाइल फोन पर बनी रहती है लेकिन मोबाइल फोन की वजह से ध्यान भटकने पर हादसा होने का भी खतरा अधिक रहता है। अब उत्तर प्रदेश के आगरा से एक हैरानी करने वाला वाक्या सामने आया है, यहां मोबाइल में व्यस्त हुई मां की वजह से बच्ची की जान खतरे में पड़ गई।
बच्ची को टॉयलेट में बैठा फोन में व्यस्त हो गई थी महिला
घटना अवध एक्स्प्रेस में हुई। बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले मोहम्मद अली की पत्नी फातिमा अपनी चार साल की बेटी के साथ C2 में सफर कर रही थीं। इसी दौरान बच्ची को टॉयलेट जाना था। फातिमा बच्ची को लेकर टॉयलेट गई और उसे सीट पर बैठा दिया। इसी बीच किसी रिश्तेदार की कॉल आ गई। फातिमा बच्ची को छोड़ टॉयलेट से बाहर आ गई। कुछ देर में बच्ची के रोने की आवाज आने लगी।
तमाम कोशिशों के बाद भी नहीं निकला पैर
फातिमा ने टॉयलेट में देखा तो बच्ची का पैर कमोड में फंस चुका था। दरअसल ट्रेन के हिलने से बच्ची का संतुलन बिगड़ा और वह गिर गई। फातिमा ने बच्ची को निकालने की तमाम कोशिश की लेकिन बच्ची का पैर नहीं निकला। इसके बाद अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई। करीब डेढ़ घंटे तक बच्ची इसी तरफ फंसी रही।
ट्रेन को स्टेशन पर रोक दिया गया। रेलवे की टेक्निकल टीम समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और बच्ची के पैर को निकालने का काम शुरू किया। कुछ देर की मेहनत के बाद आखिरकार बच्ची का पैर निकाल लिया गया। हालांकि बच्ची का पैर जख्मी हो गया था, जिसे रेलवे की तरफ से उपचार दिया गया और ट्रेन को रवाना किया गया।
रेलवे से जुड़े एक अधिकारी ने बताया, ‘घटना 15 अगस्त को हुई थी। बच्ची को निकालने के बाद उसे प्राथमिक उपचार दिया गया था, अब बच्ची स्वस्थ है।’ मां की लापरवाही से एक बच्ची की जान पर आफत आ आई थी। हालांकि बच्ची की जान बच गई और उसे गंभीर चोट नहीं है। यह घटना सभी के लिए एक सबक है।