Emotional Viral Video: इंसान हो या जानवर, मां तो मां ही होती है। मां किसी भी परिस्थिति में अपने बच्चे को नहीं छोड़ सकती। वो अपनी जान पर खेल कर भी बच्चों की सुरक्षा का ख्याल रखती है। बच्चे अगर खतरे में हों तो मां उसे बचाने में अपनी पूरी ताकत झोंक देती है। वो अपनी जान की बाजी लगाकर भी बच्चों की जान बचाती है।

बाहर निकालने की कोशिश करती दिखी

इंटरनेट पर इनदिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में डॉगी अपने पिल्ले की जान बचाती दिख रही है। पिल्ला जो नाले में गिर गया है, उसे बचाने के लिए डॉगी भी नाले में कूद जाती है। वो कभी पंजों से पिल्ले को धक्का देती है तो कभी उसे मुंह में दबाकर नाले से बाहर निकालने की कोशिश करती है।

यह भी पढ़ें – पार्किंग में कस्टमर का खाना खा रहा था जोमैटो का डिलीवरी बॉय, शख्स ने पूछे सवाल तो सामने आई दिल छूने वाली कहानी

इंस्टाग्राम पर earthners द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में दिख रहा है कि दो डॉगी जिसमें से एक ने मुंह में अपना पिल्ला दबा रखा है छलांग लगाकर नाला पार कर रही हैं। हालांकि, छलांग लगाने के क्रम में पिल्ला नाले में गिर जाता है। ऐसे में दोनों डॉगी उसे बचाने के लिए नाले में कूद जाती हैं।

वीडियो में दिखाया गया है कि डॉगी में से एक पिल्ला को अपने मुंह में दबा लेती है और फिर बाहर निकलने की कोशिश करती है। दो-तीन बार प्रयास करने के बाद वो पिल्ले को नाले से बाहर निकालने में सफल हो जाती है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो को ढाई मिलियन से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो पर इंटरनेट यूजर्स ने निश्चित रूप से भावुक होकर प्रतिक्रिया दी है।

यह भी पढ़ें – 25 साल पुराने साथी को खोने के बाद तड़प उठा हाथी, शव के पास किया कुछ ऐसा, Viral Video देख आंखें हो जाएंगी नम

वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा, “माता-पिता का प्यार सभी जीवों के लिए बहुत ज़रूरी है, यह वीडियो बहुत सुंदर है।” दूसरे यूजर ने टिप्पणी की, “मां तो आखिर मां होती है मां जैसा प्यार आपको कोई ओर नहीं कर सकता।”

तीसरे यूजर ने कहा, “यह वीडियो हमें सिखाता है कि, मां और पिता हमारे लिए कितने महत्वपूर्ण हैं…. वे हमें कभी अकेला नहीं छोड़ते… इस दुनिया में हमारे माता-पिता हमारे लिए सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण हैं।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “ये तो दोनों बच्चे की मां ओर मौसी हैं साथियों ध्यान से देखो जरा इसलिए इतना प्यार जताया जा रहा है।”