किसी इंसान पर जब समय की मार पड़ती है तो अच्छी खासी हिम्मत भी टूट जाती है, लेकिन उस कठिन समय में भी जो न टूटे और धैर्य के साथ आगे बढ़े तो समय भी दोबारा उसकी परीक्षा लेने से पहले सोचता है। 1957 में आई फिल्म ‘मदर इंडिया’ लगभग हर किसी ने देखी है। उस फिल्म में दिखाया है कि अगर एक मां अपने बच्चों की खातिर पूरी दुनिया से लड़ जाए तो वह दुनिया को झुकाने का दम रखती है। आपने रील लाइफ की मदर इंडिया को तो देखा ही होगा, लेकिन रियल लाइफ की मदर इंडिया को आपने शायद न देखा हो। हम आपको रियल लाइफ की ‘मदर इंडिया’ से मिलाते हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर इन दिनों रियल ‘मदर इंडिया’ का एक वीडियो वायरल है। उनकी कहानी आपको रील वाली मदर इंडिया की जरूर याद दिलाएगी।

रोटी और चीनी वाला टिफिन स्कूल लेकर पहुंचा बच्चा, टीचर ने पूरी क्लास को दिया भावुक संदेश

दो बच्चों को संग लेकर फूड डिलीवरी का काम करती मां

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में जो महिला नजर आ रही है वह कोई साधारण महिला नहीं है बल्कि रियल लाइफ की मदर इंडिया है। इस महिला ने समय की मार का ऐसा सामना किया है कि औरों के लिए यह उदाहरण बन गई हैं। वायरल वीडियो में नजर आ रही महिला जोमैटो की डिलीवरी एजेंट है। इस वीडियो में नजर आ रही महिला का फूड डिलीवरी का काम करना सिर्फ उसकी हिम्मत को नहीं बताता बल्कि वह अपने दो बच्चों को साथ में लेकर इस काम को करती है यह हिम्मत वाली बात है।

3 साल पुराना है वीडियो

इस महिला ने कुछ समय पहले अपने पति को खो दिया। एक हादसे में इस महिला के पति की मौत हो गई जिसके बाद से इस मां ने अपने दोनों बच्चों को साथ लेकर जोमैटो डिलीवरी एजेंट का काम शुरू कर दिया। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला ने मास्क लगाया है। उसकी गोद में एक बच्चा है जबकि दूसरा आसपास ही खेलता हुआ नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो पुराना है। 2022 में इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर foodclubbysaurabhpanjwani नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया था।

लोग अपने माता-पिता को पहली बार प्लेन में बिठाते हैं, लेकिन इस बहुरानी ने अपने ससुर जी को कराई पहली हवाई यात्रा

वीडियो ने लोगों को झकझोर दिया

वायरल वीडियो कोविड के समय का है। इस वीडियो ने लोगों को भावुक कर दिया है। पति की मौत के बाद इस महिला का कोई सहारा नहीं था। बच्चों को पालने के लिए कुछ न कुछ करने की जरूरत थी तो इस महिला ने फूड डिलीवरी का काम शुरू कर दिया। महिला ने बच्चों को साथ में लेकर ही इस काम को करना शुरू किया। किसी ने इस पल को रिकॉर्ड कर लिया और इंटरनेट पर अपलोड कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद लोग अपनी तकलीफों को भूल गए क्योंकि उन्हें लग गया कि इस दुनिया में दुख तकलीफ किसी और के उनसे भी ज्यादा हैं।

वायरल वीडियो पर लोग भावुक प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है- हम इस मां की किस तरह से मदद कर सकते हैं? एक और यूजर ने लिखा है कि जिंदगी बिल्कुल आसान नहीं, इस बहन को ईश्वर ने सहने की अधिक शक्ति दी है। एक अन्य यूजर ने लिखा है कि इस पोस्ट के साथ इस बहन का कोई नंबर और कोड भी डाल देते ताकि हम इसकी मदद कर पाते।

यहां देखें वायरल वीडियो

यह है ओरिजनल वीडियो