Monkey Snake Viral Video: सांप से अमूमन सभी को डर लगता है। सांप को देखते ही लोग रास्ता बदल लेते हैं। कई जानवर भी सांप से डरते हैं। उसको सामने देख वो भाग जाते हैं। हालांकि, इनदिनों एक ऐसा वीडियो सामने आया जिसे देख काफी हैरानी हो रही है। वीडियो में बंदर नाग सांप को गले में लपेटते हुए दिख रहा है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी पर वायरल हो रहा है।
बंदर ने सांप को गले में लपेट लिया
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि रस्सी से बंधा एक बंदर खेत में मेड़ पर बैठा हुआ है। तभी वहां नागराज आ जाते हैं। उसे देख बंदर भागता या घबराता नहीं है, बल्कि वो उसे झटके से उठा लेता है और अपने गले पर रख लेता है। एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो ने बड़ी संख्या में लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है।
वीडियो को अब तक साढ़े पांच मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में एक्स यूजर्स ने मजेदार कमेंट किया है। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, “वीडियो देखकर रोंगटे खड़े हो गए। कहीं सांप बंदर को काट ना ले”।
दूसरे यूजर ने लिखा, “ये आज का सबसे मजेदार वीडियो है। देखकर मजा आ गया। बंदर ने जरूर माउटेन ड्यू पिया होगा।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “बंदर ने सांप को ऐसे गले रख लिया है मानों वो कोई खिलौना हो।”
सांप और बिल्ली की फाइट का वीडियो वायरल
गौरतलब है कि बीते दिनों सांप और बिल्ली की जबरदस्त फाइट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। उनकी ये लड़ाई इतनी डरावनी थी कि उसे देख लोगों के दिल की धड़कने बढ़ गई थी।
वीडियो में दिख रहा था कि एक हरे रंग का सांप जो आराम से अपने रास्ते जा रहा था, अचानक बिल्ली की उस पर नजर पड़ जाती है। सांप को देखते ही बिल्ली हरकत में आती है और झप्पटा मारकर सांप के सिर को अपने मुंह में दबा लेती है। फिर वो उसे चबाना शुरु कर देती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…..