Monkey Viral Video: नेकी कर दरिया में डाल… इस वायरल वीडियो को देखने के बाद हो सकता है कि आपको भी शायद इस कहावत की याद आ जाए। एक शख्स है जो पूरी शिद्दत से बंदर को नदी में डूबने से बचाने की कोशिश कर रहा है। हालांकि बंदर डर रहा है और शख्स को काटने को दौड़ रहा है। उसे लग रहा है कि शख्स उसे नुकसान पहुंचाने वाला है। बंदर काफी कमजोर है और नदी के बीच में फंस गया है। वह बाहर आने की कोशिश कर रहा है मगर डूबने लग रहा है। एक शख्स बंदर को देखता है और उसे बचाने की कोशिश करता है। वह बदंर को बचाने के लिए बिना अपनी परवाह किए नदी में कूद जाता है। चारों तरफ चीख पुकार, अपनों को खोजती बेबस आंखें… उत्तरकाशी में 30 सेकंड में सब हो गया तबाह, 5 Viral Video देख फट जाएगा कलेजा
नदी की लहरें काफी तेज है और बंदर को अपने साथ बहाने वाली होती हैं, इतने में शख्स उसके पास जाता है। वह बंदर को पकड़कर उसे उठाकर बाहर लाने की कोशिश करता है मगर उसकी पहली जंग बंदर से ही होती है क्योंकि बंदर उसे ही मुंह चिढ़ा है, गुस्सा कर रहा है। बंदर शख्स को काटने को दौड़ रहा है। हालांकि शख्स हार नहीं मानता है और बंदर को बचाने में जुट जाता है। वह बंदर के हमले से खुद को बचाते हुए उसके पास जाता है। धीरे-धीरे बंदर को समझ आ जाता है कि शख्स उसकी मदद कर रहा है।
बंदर भी असहाय, कमजोर हालत में है। इसके बाद बंदर उसे पानी से उठाकर बीच-बीचे में पत्थर पर रखता है और फिर गोद में उठाकर नदी से बाहर सुरक्षित जगह पर पहुंचा देता है। कुछ लोग नदीं किनारे हैं जो शख्स को आवाज दे रहे हैं, आखिर में बंदर की जान बच जाती है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को काफी पंसद कर रहे हैं और शख्स के बहादुरी और नेक दिल की तारीफ कर रहे हैं। यह घटना इंसान और जानवर के बीच रिश्ते और भरोसे को कायम करता है। खैर, आपको यह वीडियो कैसी लगी? Rakhi 2025: बुजुर्ग भाई को कांपते हाथों से राखी बांधते हुए भावुक हुईं बहन, पूरी जिंदगी दोनों ने नहीं छोड़ा साथ, Viral Video देख लोग हुए इमोशनल