Monkey Viral Video: हादसे जानबूझकर नहीं होते मगर कई बार इंसान ऐसी स्थिती में फंस जाता है कि चाहकर भी अपनी मदद नहीं कर पाता है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लोग कह रहे हैं कि यह किसी चमत्कार से कम नहीं है। शख्स बंदरों के आतंक से जूझ रहा था वह छत पर डंडा लेकर उनको भगाने गया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बंदर छत से कूद रहा है फिर रस्सी या वायर पकड़ उसकी तरफ आ रहा है, शख्स उसे लाठी से भगाने की कोशिश करता है, इसी बीच वह 11000 वोल्ट की बिजली की तार से टकरा जाता है। इसके बाद वह झटके से छत पर गिर जाता है। उसके हाथ-पैर अकड़ने लगते हैं। दूसरी तरफ बंदरों का झुंड उसके आस-पास ही है। एक पल को शख्स को लगा कि अब उसकी कहानी खत्म होने वाली है मगर दूसरे की पल में सब ठीक हो जाता है।
दरअसल, वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बंदरों के आतंक से परेशान युवक छत पर चढ़ा मगर किस्मत का खेल देखिए, वह सीधे 11000 वोल्ट की लाइन से टकरा गया। एक पल को लगा अब सब खत्म… मौत सामने खड़ी थी लेकिन कहते हैं, जिसे ऊपर वाला बचाना चाहता है, उसे कोई छू भी नहीं सकता। वही हुआ… चमत्कार से युवक की जान बच गई।
सोचिए, ज़रा सी लापरवाही कैसे ज़िंदगी छीन सकती है। एक तरफ़ बंदरों का डर, दूसरी तरफ़ बिजली का खतरा और बीच में फंसी इंसान की नाज़ुक जान। यह हादसा हमें सिखाता है कि कभी भी लापरवाह मत बनो, ज़िंदगी पल भर में करवट ले सकती है। वीडियो देखकर आपका दिल दहल जाएगा, पर साथ ही यक़ीन भी हो जाएगा कि चमत्कार सच में होते हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि छत पर शख्स अकेला रहता है मगर जैसे ही उसे बिजली की तार से झटका लगता है वह धड़ाम से गिर जाता है, वह चाहकर भी उठ नहीं पाता है क्योंकि उसकी हालत नाजुक रहती है। ऊपर से बंदरों का डर। हालांकि इसी बीच छत पर एक महिला अचानक आ जाती है और उसे उठाती है तभी पीछे से बाकी घर की महिलाएं भी आ जाती है और शख्स को उठाकर घर में ले जाती हैं। इस तरह युवक की जान बच जाता है।