बंदर को केले कितने पसंद होते हैं ये हम सब जानते हैं। बंदर को कहीं केला दिख जाए तो समझो वहां छीनाझपटी होना तय है, लेकिन लगता है आजकल के बंदरों की भी जीभ चटकारे मारने लगी है तभी उन्हें केले को जगह चटपटी चीजें पसंद आने लगी हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बंदर को बड़े ही शातिर तरीके से एक दुकान के अंदर चोरी करते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में बंदर ने जिस चालाकी से दुकान के अंदर से खाने की चीजें उठाई हैं उसने लोगों को काफी हैरान कर दिया है।