Monkey Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मजेदार लेकिन चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदर अचानक रास्ते से गुजर रहे एक बच्चे पर हमला करता नजर आता है। वीडियो देखकर लोग दंग भी हैं और हंस भी रहे हैं, क्योंकि पूरी घटना इतनी अचानक होती है कि किसी को समझ ही नहीं आता कि आखिर बंदर को गुस्सा किस बात पर आ गया।

बंदर ने लड़के पर मारा झपट्टा

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है में देखा जा सकता है कि एक लड़का अपनी धुन में सड़क पर चलता जा रहा है। सब कुछ सामान्य दिखाई देता है, तभी अचानक एक बंदर कहीं से दौड़ता हुआ आता है और सीधे उस लड़का पर झपट पड़ता है।

अटैक की वजह से लड़का गिर जाता है। जबकि बंदर भाग जाता है। इधर, आसपास खड़े लोग इस अप्रत्याशित हरकत को देखकर हैरान रह जाते हैं। कुछ लोग हंसने लगते हैं, तो कुछ बंदर की शरारत पर सिर पकड़ लेते हैं।

जयमाला के बाद दुल्हन ने स्टेज पर किया ऐसा डांस, दंग होकर देखता रहा दूल्हा, Viral Video देख यूजर्स ने पूछा – दोनों की शादी हुई या नहीं?

‘मोंकेश भाई’ की शरारत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कई यूजर्स मजाक करते हुए लिखते हैं कि “मोंकेश भाई, सुधर जाओ”, जबकि कुछ लोग बंदर की हरकतों पर आश्चर्य व्यक्त किया है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

वीडियो के वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ यूजर्स हंसते-हंसते लोटपोट हो गए, तो कुछ ने सलाह दी कि ऐसे बंदरों से दूरी बनाए रखना ही बेहतर है, क्योंकि उनकी अगली हरकत का कोई भरोसा नहीं होता। वहीं, कई लोगों ने यह भी कहा कि शहरों में बढ़ते शोर-शराबे और भीड़ के कारण जानवरों का व्यवहार अनियमित होता जा रहा है।

नशे में घर का रास्ता भूल गए चाचा-जी, ढूंढने को निकला पालतू बैल और इस तरह ले आया वापस, Viral Video देख दंग रह गए यूजर्स

हालांकि, यह वीडियो देखने में मजेदार है, फिर भी यह याद दिलाता है कि जंगली जानवरों से हमेशा सावधानी बरतनी चाहिए। वे कब, क्यों और कैसे प्रतिक्रिया देंगे, इसका अंदाज़ा लगाना आसान नहीं होता। फिर भी, सोशल मीडिया पर यह वीडियो लगातार वायरल हो रहा है और ‘मोंकेश भाई’ अपने नए कारनामे की वजह से इंटरनेट पर छा गए हैं।