Monkey dancing in Hanuman temple: सोशल मीडिया पर अक्सर हमें आस्था से जुड़े ऐसे दृश्य देखने को मिलते हैं जो विज्ञान की समझ से परे होते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर राम भक्त भावुक है। एक मंदिर में जब श्रद्धालु हनुमान जी का कीर्तन (Hanuman Kirtan) कर रहे थे, तभी वहां एक बंदर आया और धुन पर ताल मिलाकर नाचने लगा। यह दृश्य इतना अद्भुत था कि लोगों ने इसे साक्षात ‘बजरंगबली का आशीर्वाद’ मान लिया।

कीर्तन की धुन पर बंदर का डांस

वीडियो जिसे एक्स पर शेयर किया गया है में देखा जा सकता है कि मंदिर परिसर भक्तों से भरा हुआ है और ढोलक-मंजीरों की थाप पर हनुमान जी की महिमा का गुणगान हो रहा है। तभी एक बंदर अचानक बीच में आता है और इंसानों की तरह अपने पैरों पर खड़ा होकर नाचने लगता है।

नागराज और नेवले में देखते ही देखते छिड़ गया युद्ध, सड़क पर खड़े लोग गाड़ी रोककर देखने लगे लड़ाई, देखें Video Video

बंदर की हरकतें ऐसी थीं मानो वह पूरी तरह से भक्ति रस में डूबा हो। वहां मौजूद लोग इस अद्भुत नजारे को देखकर दंग रह गए और ‘जय श्री राम’ के नारे लगाने लगे। साथ ही भजन में बंदर के डांस का जिक्र कर झूमने लगे।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंटरनेट पर यह वीडियो आग की तरह फैल गया है। यूजर्स इसे देखकर अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “राम काज कीन्हें बिनु मोहि कहाँ विश्राम… हनुमान जी आज भी अपने भक्तों के बीच मौजूद हैं।” वहीं, एक अन्य श्रद्धालु ने कमेंट किया, “बंदर की भक्ति देखकर रोंगटे खड़े हो गए, यह साक्षात ईश्वरीय संकेत है।”

प्रेमानंद जी महाराज की पदयात्रा में आशीर्वाद लेने पहुंचा नवविवाहित जोड़ा; वृंदावन की गलियों में दिखा अद्भुत नजारा, देखें Video

शास्त्रों में वानरों को हनुमान जी का ही रूप माना गया है। ऐसे दृश्य हमें याद दिलाते हैं कि भक्ति की कोई भाषा या प्रजाति नहीं होती। संगीत और श्रद्धा का प्रभाव बेजुबान जानवरों पर भी उतना ही गहरा होता है जितना इंसानों पर।