Langoor Viral Video: लंगूर से कई लोगों को डर लगता है। बंदर की तुलना में लंगूर अधिक आक्रामक होते हैं, इस कारण लोग उनसे थोड़ी दूरी बनाते हैं। खासकर बच्चे तो उन्हें देखकर बहुत डर जाते हैं। काले रंग का चेहरा होने की वजह से वो भयावह दिखते हैं। बच्चों का उनसे डरना लाजमी भी है।
हालांकि, लंगूर बच्चों को नुकसान नहीं पहुंचाते। ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर देखने के मिलते हैं, जिसमें लंगूर बच्चे साथ खेलते या उसके पास शांति से बैठे हुए दिखाई देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इनदिनों भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बच्चे के पास बैठकर रोटी खाने लगा लंगूर
वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर kuldeep_kashyap48341 और jeyelas802 नाम के यूजर द्वारा शेयर किया गया है में दिखाया गया है कि एक बच्चा रोटी लिए एक ठेले पर बैठा है। तभी पास के दीवार से फांदते हुए एक लंगूर वहां आ जाता है। वो बच्चे के हाथ में रहा रोटी लेकर उसके पास ही बैठकर खाने लगता है।
यह भी पढ़ें – छत पर खेल रहा था छोटा बच्चा, तभी आ गए ढेर सारे लंगूर, खींचने लगे बच्चे की टोपी फिर…, Viral Video देख बढ़ जाएंगी धड़कनें
वीडियो में दिखाया गया है कि बच्चा अचानक लंगूर को आते और अपने पास बैठता देख डर जाता है। डर के मारे वो रोने लगता है। जबकि, इस पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर रहे उसके पिता बैकग्राउंड में यह कहते हुए सुनाई देते हैं कि बेटा डरो मत, पापा यहीं पर हैं। वो नहीं काटेगा। हालांकि, बच्चा रोना बंद नहीं करता है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया यह वीडियो थोड़े ही समय में वायरल हो गया। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो को दो लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है। कुछ ने वीडियो में फन एंगल ढूंढा, जबकि कुछ बच्चे के पिता को गैरजिम्मेदाराना हरकत के लिए फटकार लगाई।
यह भी पढ़ें – हाथों से डेढ़ लाख का फोन ले भागा बंदर, वापस पाने के लिए शख्स ने लगाई ‘बीरबल की बुद्धी’, Viral Video देख छूट जाएगी हंसी
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “ये क्या बकवास है.. बच्चा डरा हुआ है और रो रहा है.. पिता कह रहे हैं कि नहीं कटेगा।” दूसरे यूजर ने लिखा, “मुझे बहुत अच्छा लगा कि उसने कितनी कोमलता और विनम्रता से बच्चे से रोटी ली।”
तीसरे यूजर ने लिखा, “आप रील के चक्कर में बच्चे के साथ गलत कर रहे हैं। जानवर का कोई भरोसा नहीं होता है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, “वह इसलिए नहीं रो रहा था क्योंकि उसने उसका खाना छीन लिया, वह इसलिए रो रहा था क्योंकि वह डरा हुआ था।”