यूपी के औरेया से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां एक बंदर पेड़ से नोटों की बारिश करने लगा। पैसों की बारिश होते देख वहां भीड़ जमा हो गई और लोग नोट लूटने लगे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह अनोखी घटना औरैया के बिधूना तहसील की है, वीडियो देखने के बाद लोग हैरानी जता रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, अनुज कुमार अपनी बाइक की डिग्गी में 80,000 रुपये लेकर जमीन की रजिस्ट्री के लिए तहसील आए थे लेकिन, एक शरारती बंदर ने उनकी बाइक से पैसों से भरा बैग चुरा लिया और पेड़ पर चढ़कर नोटों की बारिश कर करने लगा। परिसर में मौजूद लोगों ने लगभग 28 हजार रुपए लूट लिए।
लोगों ने मौके का फायदा उठाया और नीचे गिरे नोट बटोरने लगे। नतीजा? 80,000 में से सिर्फ 52,000 रुपये ही अनुज को वापस मिले। बाकी 28,000 रुपये या तो लोगों ने बटोर लिए या बंदर ने फाड़ दिए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है!
हालांकि वीडियो को देखने के बाद लोगों का कहना है कि बंदर का दिल बड़ा है, उसने गरीबों का भला कर दिया। वहीं आस-पास के लोगों का कहना है कि बिधूना तहसील में बंदरों का आतंक इतना है कि लोग खाना भी नहीं खा पाते! वकीलों का कहना है कि जरा सी चूक पर बंदर सामान छीन लेते हैं।