Monitor Lizard entered the house viral video: घर में लोग शांति से गहरी नींद में सो रहे थे इसी बीच अचानक घर के अंदर मगरमच्छ की तरह दिखने वाली एक विशाल छिपकली घुस आई। इसके बाद जो हुआ वह काफी हैरान करने वाला है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, इसे देखने के बाद लोगों के पसीने छूट जा रहे हैं, लोगों का कहना है कि कमजोर दिलवाले इस वीडियो को ना ही देखें तो बेहतर हैं।

दरअसल, वनों की कटाई के कारण जंगली जानवर बस्तियों में आने लगे हैं। इस तरह के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जानवरों के इंसानी बस्तियों में घुसने और घूमने के कई वीडियो अक्सर सामने आते रहते हैं, इनमें से कई वीडियो काफी खतरनाक होते हैं। कई बात तो ये जगंली जानवर लोगों पर हमला करते हुए भी नजर आते हैं। फिलहाल सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक घोरपड़ (Monitor Lizard) एक घर में घुस गई है। आइए जानें कि घोरपाड के घर में घुसने के बाद आखिर क्या होता है।

वायरल हो रहे वीडियो में एक घर के अंदर घोरपड़ धीरे-धीरे घर घुस जाता है, उस वक्त सभी लोग गहर नींद में सो रहे होते हैं। इस वीडियो में हम देख सकते हैं कि घर का दरवाजा खुला होने के कारण घोरपड़ी को घर में घुसने का आसानी से मौका मिल जाता है। घर में कोई सोफे पर सो रहा है तो कोई फर्श पर। इसी बीच अचानक घोरपाड़ घर में घुस आई और इधर-उधर घूमने लगी, उसे देखते ही घरवालों की चीख निकल जाती है। हालांकि घोरपडी ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया।

जब घोरपाड़ घूम रहा था, अचानक सोफे पर सो रहा एक शख्स जाग गया और चिल्लाने लगा। शोर सुनते ही घोरपड़ डरकर बाहर भाग गई। परिवार के बाकी लोग भी जाग गए और यह देखकर दंग रह गए। परिवार के लोग नींद में थे अचानक इतनी बड़ी छिपकली देखने के बाद उनके होश उड़ जाते हैं।

वायरल हो रहा इंस्टा का पोस्ट

इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @unprofessional_memes4u पर शेयर किया गया है। पोस्ट के कैप्शन में “नींद जिंदगी से अधिक जरूरी है” लिखा गटा है। इस वीडियो को अब तक 11.5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि यह घटना कहां की है।

वीडियो को देखने के बाद से कई लोगों ने रिएक्श दिया है। एक यूजर ने कमेंट किया, “अगर मैंने सच में यह घोरपड़ी देखी होती तो यह धरती पर मेरा आखिरी दिन होता। जबकि दूसरे ने कहा “वह सच में डर गई और भाग गई”। वहीं तीसरे ने कमेंट किया, “घोरपडी को शायद घर पसंद नहीं आया इसलिए वह ऐसे भाग गई।” आए दिन इस तरह के वीडियो वायरल होने के बाद लोगों के मन में डर का माहौल फैल गया है। खैर, इस पर आपकी क्या राय है, अगर आपकी नींद खुलते ही ऐसे जीव दिखता होत आपका क्या रिएक्शन होता?

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि छठ घाट के किनारे प्रसाद से भरे सूप रखे हुए हैं। उन्हीं सूप में से एक में कोबरा दुबक कर बैठा हुआ है। पढ़े पूरी खबर-

/

/

वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें-