सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कहा नहीं जा सकता, फिलहाल मोना लिसा के इंडियन वर्जन की एक्स पर खूब चर्चा हो रही है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का ट्रेंड बढ़ता जा रहा है, लोग अपनी इमेजिनेशन को एआई के जरिए हकीकत का रूप देने लगे हैं। दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा राशि पांडे (@rashi__pandey_) ने हाल ही में लियोनार्डो दा विंची की फेमस पेंटिंग मोना लिसा का इंडियन वर्जन बना दिया। इसके बाद राशि पांडे ने लोगों से इसके लिए नाम पूछा। यूजर्न से ऐसे-ऐसे नाम सुझाए कि जानकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
राशि ने सोशल मीडिया पर यह फोटो शेयर की और लिखा, “मैंने एआई का उपयोग कर मोना लिसा का इंडियन वर्जन बनाया है। आप इनके लिए एक नाम दीजिए ।” इस पोस्ट एक लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। यह पोस्ट इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। कई एक्स यूजर्स ने इसके लिए कई मजेदार नाम सुझाए हैं।
एक यूजर ने इस तस्वीर को कैप्शन के साथ रीपोस्ट किया, “राजस्थान से मोनाली या मोनाली सा।” वहीं दूसरे यूजर्स का कहना है कि मोना लिसा के इस इंडियन वर्जन में बिंदी होनी चाहिए। एक अन्य ने इस वजर्न पर एक बिंदी लगाकर दोबारा से पोस्ट किया। इसके बाद एक अन्य यूजर ने इस वर्जन के लिए “मोना पांडे” नाम सुझाया। एक अन्य ने लिखा “मैथिली सिसौदिया”। एक तीसरे यूजर ने लिखा, “मोनिशा रानी” हालांकि एक यूजर ने कहा “मोनिका भाभी” ही कह दिया। आपको मोना लिसा का यह भारतीय रूप कैसा लगा?