शादी का दिन हर किसी की जिंदगी का एक खास दिन होता है। इसके लिए लोग कई महीने से तैयारी करते हैं, खर्चा अधिक होता है तो लोग पहले से ही पैसा इकट्ठा करने में लग जाते हैं। इसमें मेहमानों को भी बुलाया जाता है, जो इच्छानुसार गिफ्ट भी देते हैं। हालांकि एक कपल ने अपनी शादी में शामिल होने वाले मेहमानों से करीब डेढ़ लाख रुपए गिफ्ट के तौर पर मांग लिए। अंजाम ये हुआ कि उसे शादी रद्द करनी पड़ी।
एक महिला ने अपनी शादी करने का प्लान बनाया लेकिन खर्चा कुछ ज्यादा आ रहा था। ऐसे में महिला के दिमाग में एक प्लान आया कि क्यों ना हम शादी में शामिल होने वाले मेहमानों से कुछ पैसे लें। इससे शादी में खर्च का बोझ काम हो जायेगा। महिला ने शादी के लिए दिन तय किया और तमाम दोस्तों, जान पहचान वालों को इनविटेशन भेज दिया।
गिफ्ट के तौर पर मांगे गये 1500 कैश
इनविटेशन के साथ ही महिला ने यह भी लिखा कि आप सभी हमारे लिए गिफ्ट के तौर पर 1500 डॉलर कैश लेकर आएं। महिला उस वक्त हैरान रह गई जब उसे इस शादी में शामिल होने के लिए पर्याप्त लोग मिले ही नहीं! तमाम दोस्तों ने शादी में शामिल होने के लिए हां ही नहीं भरा। महिला को लगा ऐसे तो शादी करने में मदद नहीं मिल पायेगी।

जब मेहमानों ने शादी में शामिल होने के लिए हामी नहीं भरी तो महिला ने शादी करने से ही इनकार कर दिया। इतना ही नहीं, महिला ने एक पोस्ट लिखकर अपने दोस्तों और शादी में इनवाईट किए गए लोगों को खरी-खोटी सुनाई। महिला ने बताया कि केवल आठ मेहमानों ने उनकी शादी के लिए हां कह दी और बाकी सभी ने अपने कदम पीछे खींच लिए।

महिला के मंगेतर ने पूछा कि क्या वह लास वेगास में शादी करने का प्रस्ताव दिया तो वह इस पर भी भड़क गई। महिला ने कहा कि मेरा सपना था कि मैं एक अच्छी शादी करूं लेकिन अब मैं ना सिर्फ शादी कैंसिल कर रही हूं बल्कि अपने मंगेतर से रिश्ता भी तोड़ रही हूं। महिला ने इसके लिए अपने उन दोस्तों को जिम्मेदार ठहराया जो शादी में शामिल होने से इनकार कर दिए थे।
महिला ने यह बातें फेसबुक पर लिखी थीं, जिसे पढ़कर लोग हैरानी जता रहे थे। कुछ का कहना था कि ये पागल हो गई है तो कुछ ने कहा कि यह अभी होश में नहीं है। एक अन्य ने लिखा कि शादी में शामिल होने वाले मेहमानों से 1500 डॉलर (करीब एक लाख 25 हजार रुपए) कौन मांगता है? महिला का सोशल मीडिया पर खूब मजाक बनाया गया।