Momo Seller Earns A Day: मोमो खाने का लुफ्त तो आप भी उठाते होंगे मगर क्या आपको मोमो बेचने वाले की एक महीने की कमाई का अंदाजा है? सोशल मीडिया पर एक मोमो वाला की कमाई जानकर लोग हैरानी जता रहे हैं। वैसे आपके हिसाब से सड़क किनारे छोटा सा ठेला लगाकर मोमो बेचेने वाला महीने में कितना कमा लेगा। आप अंदाजा लगाइए, इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि सच में मोमो वाले की एक महीन की कमाई कितनी है।
दरअसल, मोमो बेचने वाले एक दिन में कितना कमाते हैं, इसका पता लगाने के लिए एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने एक दिन के लिए मोमा को ठेला लगाया। इसके बाद जो रिजल्ट उसके सामने आया वह देखकर खुद ही हैरान रह गया। जब लोगों का पता चला कि मोमो वाला एक महीने में कितना कमाता है तो उनके तो मानो तोते ही उड़ गए।
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के इस वीडियो को अब तक ढाई करोड़ से अधिक लोगों ने देखा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि वे एक ठेला लगाकर मोमो बेच रहे हैं। पहले उन्होंने मोमो बनाने की बारिकियां सीखीं और इसके बाद तो ऑर्डर पर ऑर्डर आने लगे। उनके पास मोमो खाने वालों की लाइन लग गई। मोमो लवर्स की भीड़ देख वे दंग रह गए।
सार्थक ने बताया है कि स्टीम्ड मोमो 60 रुपये की प्लेट और तंदूरी मोमो 80 रुपये प्लेट बेच रहे थे। वे वीडियो में कह रहे हैं कि 90 मिनट में ही करीब 55 प्लेट बिक चुके हैं। इसके बाद भी मोमो खाने वाले लोगों की भीड़ बढ़ रही थी। शाम होने तक उन्होंने स्टीम्ड मोमो 121 प्लेट और 60 से 70 प्लेट तंदूरी मोमो बेच दिया, वह भी सिर्फ चार घंटे में।
सलाना 30 लाख की इनकम
m
m
इसके बाद दिन भर में हुए मुनाफे को समझने के लिए उन्होंने मोमो स्टॉल के असली मालिक से बात की, जिससे उन्हें पता चला कि छह से सात हजार रुपयों के खर्च करने के बाद उन्हें 8 हजार मुनाफा होता है, इस तरह सार्थक ने हिसाब लगाया कि वे महीने में 2.4 लाख और साल के 30 लाख आराम से कमा सकते हैं। हालांकि यह मोमो बिकने पर ही डिपेंड करता है, आपका ठेला चलते रहना चाहिए।
सोशल मीडिया पर सार्थक का यह वीडियो धूम मचा रहा है, लोग मोमो बेचने वालों की कमाई जानकर हैरानी जता रहे हैं। एक यूजर ने मजाकिया कमेंट किया है कि कॉरपोरेट जॉब छोड़कर मोमो का ठेला ही लगा लिया होता तो शायद दिल्ली में खुद का घर होता। दूसरे ने लिखा, दुकानदार सोच रहा होगा कि यह इनकम टैक्सी की रेड पड़वाएगा। तीसरे ने लिखा, कोई कह दो ये झूठ है। एक अन्य ने लिखा कि दिन में कॉलेज और शाम को मोमो का ठेला। इस वीडियो पर आपकी क्या राय है?
देखें वायरल वीडियो