Elderly Couple Viral Video: प्यार क्या है? किसी का जीवन भर का साथ, किसी पर पूरा अधिकार, किसी पर अटूट विश्वास, हर परिस्थिति में साथ रहने का वादा। वैसे तो प्यार की कोई सटीक परिभाषा नहीं है। लेकिन दो लोग जो प्यार में होते हैं वो अपनी छोटी-छोटी हरकतों से प्यार को परिभाषित करते हैं। सामान्य दिखने वाले दोनों के बीच के पलों में प्यार खुद ब खुद सांस लेता है।

बॉन्ड को देखकर इंटरनेट यूजर्स हुए भावुक

ऐसे ही एक दंपति का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसने प्यार को एक और परिभाषा दे दी है। बुजुर्ग दंपति के बॉन्ड को देखकर इंटरनेट यूजर्स भावुक हो गए हैं। उन्होंने दंपति के बीच की बॉन्डिंग को सच्चा प्यार करार दिया है।

यह भी पढ़ें – अस्पताल में बीमार पत्नी की चोटी बनाते दिखे पति, फर्श पर बैठकर बाल कंघी करते बुजुर्ग का Viral Video देख भर आएंगी आंखें

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बुजुर्ग दंपति महाकुंभ में पहुंचा है। त्रिवेणी संगम में डुबकी के बाद पत्नी अपने पति का कपड़े पहनने में मदद कर रही हैं। वो पति की शर्ट के बटन लगा रही हैं। हालांकि, इस दौरान जब वो शर्ट की एक बाजू का बटन लगाना भूल जाती हैं तो पति उनके हाथ पर धीरे से थपकी देते हैं, ये एहसास दिलाने के लिए कि इस बाजू का बटन लगाना रह गया है।

यहां देखें वायरल वीडियो –

वीडियो जिसे एक्स पर शेयर किया गया था देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो को अब तक एक लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “सच्चा प्रेम इसी को कहते हैं।” दूसरे ने लिखा, “बहुत ही भावुक कर देने वाला वीडियो है।” तीसरे ने लिखा, “बहुत ही अच्छा लग रहा है देखकर।” वहीं, एक अन्य ने लिखा, “वो बटन लगाने के लिए हल्के से थपकी देना।”

यह भी पढ़ें – तेरा मेरा साथ रहे…, हॉस्पिटल से वापस आए पति का आरती उतार कर किया वेलकम, बुजुर्ग दंपति का VIRAL VIDEO देख हो जाएंगे भावुक

गौरतलब है कि बीते दिनों अस्पताल के वार्ड में बुजुर्ग दंपति के बीच एक दिल को छू लेने वाले पल ने इंटरनेट यूजर्स को भावुक कर दिया था। तेलंगाना के एक मेडिकल छात्र ने एक बुजुर्ग शख्स का वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो अस्पताल के फर्श पर बैठकर अपनी पत्नी के बालों को धीरे से कंघी करते दिख रहे थे और उनकी चोटी बना रहे थे।