भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी सोशल मीडिया में ट्रोल हो रहे हैं। मंगलवार को शमी की पत्नी हसीन जहां ने उनपर बेहद गंभीर आरोप लगाए थे। हसीन जहां का कहना है कि मोहम्मद शमी उनके साथ मार-पीट करते हैं साथ ही उनके तमाम दूसरी महिलाओं के साथ अवैध संबंध भी हैं। शमी की पत्नी ने अपने फेसबुक अकाउंट से एक के बाद एक कई पोस्ट लिख कर शमी पर आरोपों की बौछार कर दी है। हसीन जहां ने पति शमी के दूसरी लड़कियों के साथ कुछ व्हाट्सएप चैट के स्क्रीनशॉट्स भी शेयर किये। हसीन जहां ने ये आरोप भी लगाया कि शमी जहां भी खेलने जाते हैं वहां लड़कियों से संबंध बनाते हैं। पत्नी के इन आरोपों पर शमी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि ये उनके खिलाफ किसी की साजिश है। शमी ने कहा कि इस तरह के आरोप लगाकर मेरी पर्सनल लाइफ और खेल, दोनों को खराब करने की कोशिश की जा रही है।

मोहम्मद शमी के इस सफाई के बाद लोगो उन्हें ट्रोल करने लगे। लोग लिख रहे हैं कि आपको शर्म आनी चाहिए इस तरह का काम करते हुए। ऐसे लोग लिख रहे हैं कि इतनी खूबसूरत पत्नी होते हुए गैर महिलाओं से संबंध बना कर आपने पाप किया है। बहुत से यूजर्स तो शमी की सफाई पर उनके मजे भी ले रहे हैं। ऐसे यूजर्स लिख रहे हैं कि भाई टेंशन ना लो..दो तीन अफेयर तो चलते ही हैं। वहीं बहुत से यूजर्स उन्हें व्हाट्सएप की जगह स्नैपचैट इस्तेमाल करने की सलाह दे रहे हैं।

बता दें कि एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए शमी की पत्नी ने उनपर ये आरोप भी लगाया कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी जाती है। हसीन जहां ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की बत भी कही है।

mohammed shami, Off The Field, Shami, shami clears air, shami wife"