पैगंबर मोहम्मद (Prophet Muhammad) पर टिप्पणी करने के बाद विवादों में आईं नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। विवादों में आने और भाजपा द्वारा पार्टी से निष्काषित किये जाने के बाद संभवतः यह उनकी पहली तस्वीर है। सोशल मीडिया पर तस्वीर सामने आने के बाद लोग उनके हाल चाल के बारे में सवाल पूछ रहे हैं। तस्वीर सामने आने के कुछ ही घंटों के बाद इसे लाखों लोगों ने देखा और हजारों की संख्या में लोगों ने इसे लाइक किया है।

मोदी समर्थक ने शेयर की नूपुर शर्मा की तस्वीर

नुपुर शर्मा की तस्वीर विकास पाण्डेय (@MODIfiedVikas) ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की है, जिसमें वह खुद भी नजर आ रहे हैं। विकास पाण्डेय ने इस तस्वीर को 3 जनवरी की शाम करीब सात बजे शेयर किया था। खबर लिखे जाने तक इस तस्वीर पर 2.1M व्यूज, 6,057 रिट्वीट और करीब 56.5K लाइक्स मिल चुके हैं। तस्वीर शेयर करते हुए विकास पाण्डेय ने लिखा, “क्या आप बता सकते हैं कि आज मैंने किससे मुलाकात की है? जय श्री राम।”

लोगों की प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर लोग इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @KamalPremi2 यूजर ने लिखा कि वह अब कैसी हैं? @IAbhay_Pratap यूजर ने लिखा कि 2023 की सबसे खूबसरत और शक्तिशाली तस्वीर है ये। @Anshulspiritual यूजर ने लिखा कि बहुत दिनों बाद इन्हें देखकर अच्छा लगा। @Ram9699_ यूजर ने लिखा कि नूपुर जी को हर कोई देखना चाहता था, उनका हाल जानना चाहता था..यह तस्वीर डालकर आपने सबके सवाल का जवाब दे दिया।

काजल नाम की यूजर ने लिखा कि वो स्वस्थ और ठीक हैं, ये जानकर अच्छा लगा है। वह एक बहादुर महिला हैं और वह बहादुरी के साथ इससे बाहर निकलेंगी। अजीत भारती ने लिखा कि इन्हें मुस्कुराते देख कर अच्छा लगा। मुझे इन्हें प्रवक्ता के रूप में वापस देखना है। एक अन्य ट्वीट में विकास पाण्डेय ने लिखा है कि मुझे अपनी साहसी दोस्त और बहन पर बहुत गर्व है। वह अपने सभी हिंदू भाइयों और बहनों पर खुश और बेहद गर्वित है। उसने मुझसे कहा कि वह किसी से नहीं डरती, क्योंकि सब कुछ महादेव के हाथ में है।

बता दें कि नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) ने पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी, इसके बाद भारतीय मुसलमानों और 12 से अधिक देशों ने आपत्ति जताई थी। विवाद अधिक बढ़ता देख भाजपा ने नूपुर शर्मा समेत नवीन कुमार जिंदल को पार्टी से निकाल दिया था। मुस्लिम देशों की नाराजगी को खत्म करने के लिए “फ्रिंज एलिमेंट्स” यानी कुछ शरारती तत्वों की विचारधारा बताया था। इसके बाद से ही नूपुर शर्मा किसी कार्यक्रम में सार्वजानिक स्थान पर नजर नहीं आई।