Sita Swayamvar Viral Video: सोशल मीडिया के दौर में शादियां भी अलग तरीके की होने लगी है। पुराने रस्मों से अगल अब दूल्हा-दुल्हन के परिजन कुछ अलग और मजेदार करने की कोशिश करते हैं। कोशिश ये रहती है कि शादी में कुछ ऐसा किया जाए जिसे कई वर्षों तक याद करके खुश हुआ जा सके।

सीता स्वयंवर को रिक्रिएट करने का प्रयास

इनदिनों ऐसी ही शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में लोग रामायण के सीता स्वयंवर (Sita Swayamvar) प्रसंग को रिक्रिएट करने का प्रयास करते दिख रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि एक-एक कर रिश्तेदार आ रहे हैं और धनुष को उठाने की कोशिश कर रहे हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन चार लोगों के बाद फाइनली दूल्हा आता है और धनुष उठा लेता है। फिर वो सामने बने दीवारनुमा गेट पर तीर मारता है। तीर के लगते ही गेट खुलता है और उनकी दुल्हनिया उस पार से निकल आती है। ये देख वहां मौजूद लोग तालियां बजाना शुरू कर देते हैं। दुल्हन भी काफी खुश दिखती है।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक कई लाख लोग देख चुके हैं। वीडियो के कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने ऐसे-ऐसे कमेंट किए हैं, जिन्हें पढ़कर हंसी आ रही है। एक यूजर ने कमेंट करके लिखा है, “मेरा वश चले तो इसके ऊपर ब्रह्मास्त्र चला दूं।” दूसरे ने लिखा, “लेकिन स्वयंवर में बेटी के चाचा ने भाग क्यों लिया?? सोचने वाली बात नहीं है ये??” एक अन्य यूजर ने लिखा, “वनवास के लिए कब जा रहे हो?”

कई वीडियो तेजी से हो रहे हैं वायरल

गौरतलब है कि देश में अभी शादी का सीजन चल रहा है। हर दिन सैकड़ों शादियां हो रही हैं। विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी शादी के इवेंट्स से जुड़े कंटेंट से भरे पड़े हैं। इसी क्रम में कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

एक वायरल वीडियो शादी के संगीत के दिन का है, जिसमें बॉलीवुड की फेमस मूवी ‘हम आपके हैं कौन’ के गाने ‘सामने समधन है’ को दूल्हा-दुल्हन के परिवार ने रिक्रिएट किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें….