उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं, तस्वीरों में आईएएस अधिकारी दिव्या मित्तल शिकायत लेकर पहुंचे लोगों की समस्याएं सुनती नजर आ रही हैं। कुछ तस्वीरों में दिव्या मित्तल जमीन पर बैठकर लोगों से बातचीत कर रही हैं।
वायरल फोटो में आईएएस दिव्या मित्तल लोगों की समस्याएं सुन रही थीं, वह लोगों के पास जाकर जमीन पर बैठकर भी कुछ लोगों शिकायतें सुनी। इसी दौरान ली गई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो वायरल हो रही है। बुजुर्ग महिला की समस्या सुनती दिव्या मित्तल की तस्वीर की खूब चर्चा है। लोग जमकर मिर्जापुर की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की तारीफ कर रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@jayprakashindia यूजर ने लिखा कि IAS दिव्या मित्तल ने पेश की मानवता की मिसाल। जमीन पर बैठकर महिला की समस्या सुनती नजर आईं। @HitendraGulhana यूजर ने लिखा, “कौन कह सकता है आप एक अधिकारी हैं, लोगों की जन सुनवाई करते हुए आप उनकी बेटी जैसी बनकर फर्ज निभा रही हैं।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “यूपी के हर जिला अधिकारी महोदय को मिर्जापुर जिला अधिकारी से कुछ सीखना चाहिए।”
@bhanuPrathapsi7 यूजर ने लिखा, “मिर्जापुर को ऐसी अधिकारी कभी नहीं मिली थी, आपके कार्य करने का तरीका गजब है।” एक यूजर ने लिखा कि दिव्या मित्तल जी मिर्ज़ापुर की बहुत ही लोकप्रिय जिलाधिकारी साबित हो रही हैं जिसकी चर्चा आम जनमानस में है। एक अन्य यूजर ने लिखा, “हर कोई आप जैसा कार्य करे तो जनता को कोई परेशानी न हो और जमीन से जुड़े अधिकारी की यही पहचान है। धन्य हैं वो माता पिता जिनकी आप संतान हैं।”
बता दें कि जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के द्वारा सिटी क्लब में स्वानिधि महोत्सव आयोजित किया गया था, जहां एक बुजुर्ग महिला अपनी शिकायत लेकर बैठी हुई थी। वह अपनी बारी का इंतजार कर रही थी। बुजुर्ग महिला की आँखों में आंसू देख डीएम दिव्या मित्तल उनके पास पहुंची और उनसे बात की। हालांकि महिला को नहीं पता था कि वह जिलाधिकारी हैं। जब उन्हें पता चला तो उन्होंने मदद के लिए जिलाधिकारी को धन्यवाद कहा।