सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यूपी सरकार के मंत्री असीम अरुण एक शख्स से बातचीत कर रहे हैं। शख्स नशे में धुत दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो कन्नौज का है, जहां असीम अरुण चुनावी दौरे पर पहुंचे थे। इस दौरान जब वह पंचायत भवन पहुंचे तो अंदर नशे में धुत प्रधान सो रहा था।
मंत्री को मिला नशे में धुत ग्राम प्रधान
पंचायत भवन पहुंचे असीम अरुण जब अंदर गए तो नशे में धुत होकर ग्राम प्रधान सो रहा था, उसे जगाया गया तो उसने असीम अरुण को नहीं पहचाना। उसने सवाल पूछा कि आप कौन है? हालांकि जब प्रधान को बताया गया कि विधायक और मंत्री जी है तो प्रधान पैर छूकर आशीर्वाद लेने लगा। इसी बीच कुछ लोगों ने कहा- लगता है शराब पीए हुए हैं।
लड़खड़ाते ग्राम प्रधान का वीडियो वायरल
हालांकि प्रधान ने शराब पीने की बात से साफ इंकार कर दिया। इस पर असीम अरुण ने प्रधान को चलकर दिखाने के लिए कहा। प्रधान को दो चार कदम चलने के बाद ही लड़खड़ाने लगा। असीम अरुण ने प्रधान से कई और सवाल पूछे लेकिन ठीक से जवाब नहीं मिला।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं। ट्विटर यूजर @Gobhiji3 ने लिखा, ‘UP के मंत्री असीम अरुण पंचायत भवन का निरीक्षण करने पहुंचे तो प्रधान जी फूल टुन्न पाये गए। यह है UP का हाल।’ @Akashkchoudhary ने लिखा, ‘समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण कन्नौज में अपने विधानसभा क्षेत्र जसपुर सरैया ग्राम पंचायत भवन पहुंचे तो पाया ग्राम प्रधान जी टल्ली थे। उन्हें अपना ही होश नहीं था। जनता कैसे कैसे प्रधान सेवक चुन लेती है आप भी देखिए।
संजय त्रिपाठी ने वीडियो शेयर कर लिखा, ‘असीम अरुण कन्नौज में अपने विधानसभा क्षेत्र के जसपुर सरैया ग्राम पंचायत भवन पहुँचे तो नज़ारा हैरान करने वाला था। यहाँ ग्राम प्रधान सतीश चन्द्र फ़ुल फॉर्म में पाये गए। मामले की रिपोर्ट कन्नौज के डीएम को भेजी गई है। अब कार्रवाई तो होनी ही है।’ नवलकान्त सिन्हा ने लिखा, ‘किसी के व्यक्तित्व के लिए सबसे बड़ी बात होती है कि खराब माहौल में भी समझदारी से निर्णय लेने की समझ। गंभीर तरीके से प्रभावी काम संभव है, असीम अरुण का पुराना अनुभव कारगर है।’