सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाला शायद ही कोई यूजर इस वायरल लड़की के बारे में न जानता है। छोटे कपड़े पहन दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाली रिदम चन्ना से हर कोई वाकिफ है। इस बीच रिदम चन्ना का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह कपड़ों पर सवाल उठाने वालों पर भड़कती नजर आ रही हैं। उनका कहना है कि उनके कपड़ों ओर सवाल करने वाले होते कौन हैं।

रिदम चन्ना का एक और वीडियो वायरल

रिदम चन्ना एक बार फिर सोशल मीडिया की सुर्ख़ियों में हैं। दरअसल, उनका एक इंस्टाग्राम वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रिदम चन्ना अपने कपड़ों पर सवाल उठाने वालों को जवाब दे रही हैं। वह कह रहीं हैं,’आप मेरे कपड़ों पर कमेंट करने वाले होते कौन हैं? हां, कौन होते हैं आप? शक्ल देखी है अपनी। मैं जो भी हूं, आपसे 1000 गुना बेहतर हूं।’

मेट्रो गर्ल के वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन

मेट्रो गर्ल रिदम चन्ना के वायरल वीडियो पर कई तरह के कमेंट कर रहे हैं। मोहित नाम के एक यूजर ने सवाल किया,’कपड़ों परकमेंट कौन कर रहा है बताओ, क्योंकि हमें कपड़े नहीं दिख रहे।’ नवनीत नाम के एक इंस्टाग्राम यूजर ने कहा- ईश्वर भी सोचते होंगे कि कैसे ही लोगों को हमने धरती पर रख दिया है। एक अन्य यूजर लिखते हैं कि यह फेमिनिज्म नाम की बीमारी से ग्रसित हैं।

अभिनव नाम के एक यूजर ने कहा,’भाई पैसा इकट्ठा करके इनको कपड़े दिलाओ पहले।’ शुभम शुक्ला नाम के एक यूजर ने लिखा कि आपको जो करना है करो भाई, रोक कौन रहा है? एक अन्य यूजर ने कहा- दीदी पहले सही से मेकअप करना सीख लो आप। राजेंद्र नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- कहां से बेहतर लगती हो? जरा यहां बताना, मैडम फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए क्या-क्या करेंगी?

कौन करता है रिदम चन्ना के कपड़े डिजाइन?

रिदम चन्ना ने हाल में ही अपने इंस्टाग्राम के जरिये बताया था कि उनके कपड़े कौन डिजाइन करता है? उन सभी के लिए जो यह पूछ रहे हैं कि मैं अपने आउटफिट्स कहां से खरीदती हूं तो उन्हें मैं बता दूं कि अपने आउटफिट का हर एक इंच मैं खुद डिजाइन करती हूं। मजे की बात ये है कि इन्हें डिजाइन करने में मशीन की भी जरूरत नहीं है।