जब कभी आप किसी दुकान से केले खरीदते हैं तो अक्सर आप बड़ी बेपरवाही से उसके छिलके उतारते हैं और फिर तुरंत उसे खा लेते हैं। लेकिन यह खबर पढ़ने के बाद आप केले को खाने से पहले एक बार उसकी जांच जरूर करना चाहेंगे। ऑस्ट्रेलिया में केले के अंदर धातु का एक छोटा टुकड़ा मिलने से लोग हैरान हैं। यहां एक शख्स ने खाने के लिए बाजार से केले खरीदे लेकिन छिलकों को हटाने के बाद यह शख्स उस वक्त हैरान रह गया जब केले के अंदर धातु की एक वस्तु नजर आई। शुक्र इस बात का है कि छिलका हटाने के बाद इस शख्स की नजर केले पर पड़ गई। वरना धातु का टुकड़ा पेट के अंदर जाने के बाद कुछ भी हो सकता था।

आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब फलों के अंदर ऐसी हानिकारक धातु मिलने की शिकायत सामने आई हो। हाल ही में क्वींसलैंड में स्ट्रॉबेरी के अंदर से सूई जैसी खतरनाक चीज निकलने की कुछ घटनाएं भी सामने आई थीं। स्ट्रॉबेरी से सूई निकलने की घटना पर्थ और न्यूजीलैंड में भी हुई थी। हंगामा मचने के बाद न्यूजीलैंड में एक मशहूर फूड डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी को बाजार से अपने फल वापस लेने पड़े थे। इतना ही नहीं इस मामले में फेडरल हेल्थ मिनिस्टर ग्रेग हंट ने फूड सेफ्टी वॉचडॉग से पूरे मामले की जांच करने के आदेश भी दिये हैं।

फोटो सोर्स – Queensland Police

इन घटनाओं के बाद फूडस्टफ्स और काउंटडाउन नाम की दो बड़ी कंपनियों ने अलग-अलग बयान जारी कर कहा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलियन स्ट्रॉबेरी को न्यूजीलैंड भेजना बंद कर दिया है। ऐसा माना जा रहा है कि यह गड़बड़ी सप्लाई चेन में ही कहीं हो रही है।