द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर कई लोग विरोध कर रहे हैं। इसे समाज में जहर घोलने वाली फिल्म बता रहे हैं लेकिन जम्मू-कश्मीर की एक मस्जिद के मौलाना फारूक ने अपनी तकरीर में कहा, ‘हमने इस मुल्क पर 800 साल राज किया है इसलिए खुदा की कसम तुम मिट जाओगे हमारा निशान नहीं मिटेगा।’
क्या बोले मौलाना?: मौलाना फारूक ने कहा कि ‘हम लोगों ने हिंदुओं/काफिरों पर लंबा राज किया है। तुम एक फिल्म से हमारा अस्तित्व मिटाना चाहते हो। जो कभी नहीं हो सकेगा।’ हालांकि जब वीडियो तेजी से वायरल हुआ और लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी तो मौलाना ने एक वीडियो के जरिए कहा कि उनका कहने का मतलब सिर्फ फिल्म पर बैन लगाने की मांग करना था। कश्मीरी पंडित जम्मू कश्मीर की आन,बान और शान हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं: सोशल मीडिया पर अब लोग मौलाना के इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। मनीष शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि “मूर्ख सोचते हैं कि वे वास्तव में इस माफी के काबिल हैं उन्हें जाने नहीं देना चाहिए। इस आदमी को उदाहरण बनाकर, सरकार को सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है।” विष्णुप्रिया नाम के यूजर ने लिखा कि “ऐसे लोग अपनी आग फैला कर जो नुकसान करना होता है, कर डालते हैं। फिर लीपा पोती करते हैं।”
अमन नाम के यूजर ने लिखा कि “ये मौलाना गिरफ्तार नहीं होगा क्योंकि सरकार के अन्दर इसे गिरफ्तार करने की हिम्मत नहीं है।” प्रांशु राय नाम के यूजर ने लिखा कि “मुझे लग रहा है कि पुलिस का डंडा पड़ चुका है तभी सफाई दे रहा है।” जुगल किशोर नाम के यूजर ने लिखा कि “भाईजान, जिस कश्मीरी पंडितों का आप जिक्र कर रहे हैं कि वो j&k की शान है, तो बताओ कि वो कश्मीर के अपने घरों में क्यों नहीं हैं और उनकी वापसी के लिए 50 लाख कश्मीरी जनता ने क्या प्रयास किया है।”
प्रवीण आनंद नाम के यूजर ने लिखा कि “बेहतर होगा कि आप फिल्म समीक्षक बन जाओ और पीछले वर्षों में बनी सभी फिल्मों की समीक्षा करके पिछली सरकारों को अर्जी लिखो, तब समझा जाएगा कि आप निष्पक्ष हो।” भारतीय नाम के यूजर ने लिखा कि “यह उस वास्तविकता को नहीं बदलता है और जिस पर वह वास्तव में विश्वास करता है!”
प्रकाश नाम के यूजर ने लिखा कि “पहले मुस्लिम जनसमूह के दिमाग में जहर घोल दिया और बाद में TV चैनल पर सिर्फ लिपा पोती और कानून से अपनी गर्दन बचाने के लिए औपचारिक माफी मांगी है, पर कश्मीरी हिन्दुओं से कोई सहानुभूति नहीं है और न ही शर्मिंदगी है।” समर अग्रवाल नाम के यूजर ने लिखा कि “पहले मुसलमानो को भड़काओ, अकेले में माफी मांग लो!”