हिंदुस्तान के लिए आपत्तिजनक बातें कहने पर पाकिस्तान की महिला पत्रकार को हिंदुस्तान के मौलाना अंसार रजा ने लाइव टीवी शो में ही जमकर लताड़ लगाई है। दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर पाकिस्तान ने अमेरिका को अब तक सिर्फ मूर्ख ही बनाया है। ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि पिछले 15 सालों में अमेरिका ने 33 बिलियन डॉलर पाकिस्तान को देकर बेवकूफी की है। बदले में उन्होंने हमें सिर्फ झूठ और धोखा दिया है। जिन आतंकियों का हम अफगानिस्तान में पीछा करते हैं उन्हें वो अपनी जमीन पर पनाह देता है। ट्रंप के इस बयान के बाद से पाकिस्तान चिढ़ा हुआ है। इसी मुद्दे पर हिंदी न्यूज़ चैनल न्यूज़ 18 पर एक लाइव डिबेट शो रखा गया था। शो में तमाम मेहमानों के साथ ही गरीब नवाज़ फाउंडेशन के चेयरमैन मौलाना अंसार रज़ा और पाकिस्तान की महिला पत्रकार मोना आलम भी मौजूद थीं।

शो में मोना आलम ने भारत पर कई आरोप लगाए। भारत को पाकिस्तान का चमचा बता डाला। मोना ने ये तक कह दिया कि डोनल्ड ट्रंप जैसे नीच इंसान से आपके पीएम गलबहियां करते हैं। पाकिस्तानी पत्रकार ने  ये भी कहा कि कश्मीर में मारा गया आतंकी बुरहान वानी शहीद है और उसे भारतीय आर्मी ने धोखे से मार दिया।

शो में पाकिस्तान के इस्लामाबाद से जुड़ीं मोना आलम के इन आरोपों पर मौलाना अंसार रजा ने उन्हें जमकर लताड़ा। मौलाना ने उन्हें कहा कि अपने पीएम से कह दो अपने लोगों को तैयार कर लें और हम भी अपने पीएम से यही बात कह देते हैं। अगर आपमें हिम्मत है तो एक बार मुकाबला करके देख लो तुन्हें पता चल जाएगा। अंसार रजा ने ये तक कह दिया कि दो कौड़ी की भी औकात नहीं है तुम्हारी।