पाकिस्तान द्वारा सोमवार को सीजफायर के उल्लंघन कर दो भारतीय जवानों की हत्या करने और उनके शवों के साथ बर्बरता करने के बाद पूरे देश में आक्रोश है। इस विषय में एक टीवी डिबेट के दौरान चार सहले पहले ऐसे ही हमले में शहीद हो चुके हेमराज के चाचा ने पाकिस्तान के साथ सीधे युद्ध छेड़ने की बात कही। जब उनसे एंकर ने पूछा कि आपको क्या लगता है दूसरी सर्जिकल स्ट्राइक होनी चाहिए या कुछ और होना चाहिए तो उन्होंने कहा,” जब मोदीजी की सरकार से ही कुछ नहीं हो रहा था तो फिर और कोई क्या करेगा। अगर पाकिस्तान नहीं कर रहा था तो कौन कर रहा है। चार साल से कुछ नहीं हुआ। कोई कहता था 10 लाएंगे, 15 लाएंगे। कोई नहीं लाया। जब तक लड़ाई आर पार की नहीं होगी। हमारे हिंदुस्तार को कोई मजबूत नहीं नहीं बना सकता। लड़ाई आर पार की होनी चाहिए। इसके बाद रिटायर्ड सेना अधिकारी ने कहा कि हम पाकिस्तानियों के सिर काटकर नहीं लाएंगे। हम कायरता वाली हरकत नहीं करेंगे। हम बहादुरी से पाकिस्तान से लड़ेंगे।
इससे पहलरे जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तान ने भारतीय पोस्ट पर गोलीबारी की थी। इस हमले में दो भारतीय जवान शहीद हो गए थे। शहीद होने वालों में नायब सूबेदार परमजीत सिंह और बीएसफ के हेड कॉन्स्टेबल प्रेम सागर शामिल हैं। हमले के बाद सेना ती तरफ से आए बयान में बताया गया है कि पाकिस्तान ने भारतीय सैनिकों के साथ बर्बरता भी की है। नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान के विशेष बल द्वारा दो जवानों का सिर काटने की सोमवार की घटना बीते छह महीनों में इस तरह की तीसरी घटना है।सेना के सूत्रों ने यहां कहा कि बीते अक्तूबर और नवंबर में इस तरह की दो घटनाएं हो चुकी हैं। दोनों घटनाएं नियंत्रण रेखा के माछिल क्षेत्र में हुईं जिसमें दो जवानों की जान गई। करीब चार साल पहले शहीद हेमराज के साथ भी इस तरह का बर्ताव किया गया था तब कांग्रेस की सरकार होने पर विपक्षी दल बीजेपी ने सरकार की काफी आलोचना भी की थी।
'Indian Army is a professional organization, we will fight Pakistan on the front line' Maj Gen R Arya. #FaceoffAt9 with @Zakka_Jacob pic.twitter.com/6kRcaiFyEH
— News18 (@CNNnews18) May 1, 2017

