Horse Dance Viral Video: शादी में बारातियों का डांस करना तो आम बात है। अमूमन सभी ने कभी ना कभी तो बारात में डांस किया ही होगा। लेकिन क्या आपने शादी में घोड़ी को डांस करते देखा है? अगर नहीं… तो अब देख लीजिए। इनदिनों इंटरनेट पर घोड़ी के डांस करने का वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।
मालिक के इशारे पर घोड़ी ने किया डांस
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर p_s_photugarphy द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि सफेद रंग की सजी-धजी घोड़ी पर दूल्हा बैठा हुआ है। बारात निकलने वाली है। डीजे पर गाना बज रहा है और घोड़ी अपने मालिक के इशारे पर डांस कर रही है।
यह भी पढ़ें – हमीरपुर : दोस्तों ने नवदंपति को गिफ्ट किया नीला ड्रम, Viral Video देख भड़के यूजर्स, कहा – बेवकूफ लोगों की कमी नहीं
वीडियो में दिखाया गया है कि घोड़ी को जैसे-जैसे मालिक डांस करने को कह रहा है वो वैसे-वैसे डांस कर रही है। एक प्वाइंट पर तो मालिक उसके पैरों के नीचे भी लेट जाता है। तब भी वो डांस करती रहती है। लेकिन वो इस बात का भी पूरा ध्यान रखती है कि मालिक को कोई चोट ना आए।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों लोग देख चुके हैं। वीडियो को 12 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है। इंटरनेट की पब्लिक जानवर और इंसानों के बीच ऐसी बॉन्डिंग देख हैरान के साथ-साथ भावुक भी हो गई है। उन्होंने कमेंट बॉक्स में निश्चित रूप से हैरान होते हुए प्रतिक्रिया दी है।
वीडियो पर यूजर्स ने कैसे किया रिएक्ट?
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा, “यह कौन सी डोर है इनके बीच में जिसमें घोड़ा बंधा है और भाई की अटूट पकड़ में है। यही दुनिया का सबसे मजबूत बंधन है।” दूसरे यूजर ने लिखा, “चेतक घोड़े के बाद इसकी वफादारी की कहानी लिखी जाएगी।” तीसरे यूजर ने लिखा, “सेल्यूट है भाई को जिसने इतना अच्छे से ट्रेनिंग दी। लगता है बहुत प्यार से रखा है घोड़ी को तभी मालिक को चोट ना आ जाए इस बात का भी घोड़ी ध्यान रख रही है। सैल्यूट भाई।”
यह भी पढ़ें – थक गई बैंड पार्टी पर नहीं रुकीं अम्मा, किया जबरदस्त नागिन डांस, Viral Video देख यूजर्स बोले – लगता है बिना नागमणि लिए…
वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “घोड़े की वफादारी का किस्सा इतिहास में पढ़ा है। आज अद्भुत नजारा देख भी लिया। भाई आपकी अद्भुत कला जो जानवर पर बिना कोई वार किए नृत्य करवाने की हैं। भगवान करें भारत देश की वीर भूमि में और ऐसे वीर घोड़ें व युवा पैदा हों ताकि शादियों में मनोरंजन रूपी डांस देख सकें।”