Funny Instagram Reels: सर्दी शुरू होते ही नहाने का नाम सुनते ही ज्यादातर लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक शख्स ने ठंड में नहाने का ऐसा देसी जुगाड़ निकाला जिसे देखकर यूजर्स हंस-हंसकर लोटपोट हो गए।

नहाने का तरीका देखकर हंस पड़े यूजर्स

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक ने अपने पूरे शरीर को पॉलीथीन से लपेट रखा है — जैसे किसी ने उसे ट्रांसपेरेंट रेनकोट पहना दिया हो। इसके बाद वो बाल्टी में पानी भरकर खुद पर डालना शुरू कर देता है। मजेदार बात यह है कि पानी गिरने के बाद भी उसे ठंड नहीं लगती, क्योंकि पॉलीथीन की परत पानी को सीधे शरीर से टच नहीं होने देती।

शादी की रस्मों के दौरान साली ने किया मजाक तो भड़क गए जीजू और फिर जो हुआ, Viral Video देख यूजर्स बोले – हमला अचानक हुआ था

वीडियो में युवक प्लास्टिक की कोट पहने अपने ऊपर पानी उढ़ेल रहा है। यही नहीं वो साबुन भी लगा रहा है, मानों सच में नहा रहा हो। उसके इस अनोखे अंदाज ने नेटिजन्स का ध्यान खींच लिया। लोग कमेंट में मजे लेते हुए लिख रहे हैं – “यह तो जीनियस निकला यार!” एक यूजर ने मजाक में कहा – “अब हम भी कल से ऐसे ही नहाएंगे, गैस सिलेंडर का खर्चा भी बचेगा।”

यहां देखें वायरल वीडियो –

कुछ लोगों ने इसे “भारत की असली इनोवेशन पावर” बताया, तो कई यूजर्स बोले कि “सर्दी में नहाने से बचने का इससे अच्छा तरीका कोई नहीं हो सकता।” जबकि, कुछ यूजर्स ने कहा कि सर्दी तो लगेगी ही, चाहे जैसे भी नहाओ। वीडियो देखते ही हर कोई अपनी सर्द सुबहों की याद में खो गया जब बाथरूम में जाने का मन ही नहीं करता था।

‘सारे बदमाश इसी से चलते हैं…’, हरियाणा पुलिस के DGP ने थार को लेकर दिया अजीबोगरीब बयान, Video Viral होने पर शुरू हुई बहस

यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, खासकर इंस्टाग्राम और X (Twitter) पर इसे लाखों लोग देख चुके हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि भारतीयों के जुगाड़ और ह्यूमर का कोई जवाब नहीं। जहां दुनिया ठंड से बचने के लिए हीटर खरीदती है, वहीं यह शख्स पॉलीथीन पहनकर सर्दी में नहाने का ‘इको-फ्रेंडली सॉल्यूशन’ लेकर आ गया है।