सड़क पर गाड़ी चलाने के लिए कई तरह की कानून है। कानून पालन ना करने पर ट्रैफिक पुलिस चालान करती है। अधिकतर बाइक चालक हेलमेट ना पहनने को लेकर पुलिस द्वारा पकड़े जाते हैं और उनपर फाइन लगाया जाता है। सोशल मीडिया पर अब एक ऐसे शख्स का वीडियो वायरल है, जिसका वीडियो देखकर पुलिसकर्मी हैरान रह गए।
वीडियो में एक पुलिस वाले और एक बाइकर के बीच हल्की-फुल्की और मजाकिया बातचीत होती दिखाई दे रही है। मूल रूप से सोशल मीडिया पर ‘देसी भयो’ नाम के X यूजर द्वारा वीडियो शेयर किया गया है, पुलिसकर्मी को बाइकर को रोकते हुए और प्रतिष्ठित ‘पोकेमॉन’ चरित्र को खरगोश समझकर सवाल करते हुए पूछता है, ” खरगोश हो क्या (क्या आप खरगोश हैं)?”
बाइकर से बातचीत करते हुए पुलिसकर्मी ने मजाक किया, वहां मौजूद लोग भी बेहद खुश थे। हेलमेट देखकर पुलिसकर्मी ने पूछा कि खरगोश हो गया? यह सुनकर वहां मौजूद लोग भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। सोश मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया, जिस पर लोग मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
एक ने लिखा, ‘ऐसे हेलमेट तब तक ही ठीक है, जबतक कि आपका सामना किसी पुलिसकर्मी से ना हो।’ एक ने लिखा, ‘पुलिसकर्मी भी इस तरह के टाइमपास करते हैं, ताकि उनका भी टाइम पास होता रहे।’ रामजीत ने लिखा, ‘दोनों ब्लॉगर हैं। एक ब्लॉगर जब दूसरे ब्लॉगर से मिलता है तो यही होता है।’ एक ने लिखा, ‘जब बचपन में घर में टीवी ना हो तो पिकाचु भी खरगोश नजर आता है।’
आंकड़ों की मानें तो साल 2021 में 16397 लोग सीट बेल्ट न पहनने जबकि 46593 लोग हेलमेट न पहनने के कारण सड़क हादसों में जान गंवा चुके हैं। आंकड़ों के आधार पर 2022 में 461,312 दुर्घटनाएं दर्ज की गईं और इनमें 168,491 लोगों की जान गई तथा 4,43,366 लोग घायल हुए। हेलमेट और सीट बेल्ट जैसे सुरक्षा के उपाय न अपनाने के कारण 66,744 लोगों की जान गई।