गर्मी से बचने के लिए लोग तमाम तरीके अपनाते हैं। हल्के और ठंडक पहुंचाने वाले कपड़े पहनने की कोशिश करते हैं लेकिन तेज गर्मी के सामने कुछ काम नहीं आता। कुछ लोग तो गर्मी से बचने के लिए जुगाड़ अपनाते हैं तो कंपनियां भी नए आविष्कार में लगी रहती हैं।
फैन वाली जैकेट पहने दिखा शख्स
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स गर्मी से बचने के लिए पंखे वाली जैकेट पहने हुए दिखाई दे रहा है। इस जैकेट में चैन लगी हुई जिसे खोल या बंद कर इसे आप पहन या उतार सकते हैं। हालांकि अधिकतर लोगों के लिए यह एक नया आविष्कार है लेकिन जापान में कई साल पहले एक शख्स ने इसे डिजाइन किया था।
वायरल हो रहा वीडियो
पंखे वाली यह जैकेट ठंडी हवा शरीर तक पहुंचाती है जिससे शरीर में पसीना नहीं होता और शरीर भी ठंडा रहता है। इस वीडियो को अब तक 6 मिलियन से अधिक लोगों ने देखा है। सोशल मीडिया पर इस लोगों की खूब प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं। वीडियो को @Rainmaker1973 ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है।
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “यह काफी दिलचस्प है, थोड़ा विचित्र और गुब्बारा जैसा है। यह अच्छे वेंटिलेशन और एयरफ्लो डिज़ाइन के साथ “बाइकर स्टाइल जापानी जैकेट” है।” एक अन्य ने लिखा, “कंट्रक्शन का काम करने वाले लोगों में यह जैकेट काफी मशहूर है और उनके लिए काफी मददगार भी साबित हो सकती है।” एक अन्य ने लिखा, “आने वाले दिनों में लोग फोन चार्जर की जगह कहेंगे कि क्या मुझे आप अपना चार्जर दे देंगे, मैं अपनी जैकेट चार्ज करना भूल गया।”
एक ने लिखा, “यह कोई नया नहीं है लेकिन मुझे समझ नहीं आता कि यह लोगों के बीच फेमस क्यों नहीं हुआ?” एक अन्य ने लिखा,” मुझे लगता है कि यह यहां आम बात है, हर निर्माण करने वाले श्रमिक के पास यह है। मैंने लोगों को ऐसी जैकेट पहनकर सड़कों पर चलते हुए भी देखा है।”
बता दें कि जापान सरकार के जनसंपर्क कार्यालय के एक ब्लॉग से मिली जानकारी के अनुसार, फैन लगे जैकेट सोनी के पूर्व इंजीनियर इचिगाया हिरोशी द्वारा डिजाइन किया गया था, जो अब अपनी कंपनी कुचोफुकु कंपनी लिमिटेड के लिए काम करते हैं। 2017 में उन्हें इसके लिए सम्मानित भी किया गया था।