उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले का एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक शादी के कार्यक्रम में आर्केस्ट्रा डांस हो रहा था। इसी दौरान एक युवक तमंचा लहरा रहा था। किसी ने इसका वीडियो बना लिया और अब यह वीडियो वायरल है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई और अब आरोपी युवक की तलाश की जा रही है।
देवरिया के एकौना थाना क्षेत्र का मामला
बताया जा रहा है कि वीडियो देवरिया के एकौना थाना क्षेत्र का है, जहां एक शादी में आर्केस्ट्रा में डांस कर रहीं लड़कियों पर एक युवक एक हाथ पैसे लुटा रहा था और दूसरे हाथ तमंचा लहरा रहा था। हालांकि कुछ देर बाद ही वहां मौजूद अन्य लड़के उसे लेकर चले गये लेकिन उसकी हरकत कैमरे में कैद हो चुकी थी।
पुलिस कर रही है आरोपी की तलाश
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो देवरिया पुलिस हरकत में आई और एकौना थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। युवक की तलाश की जा रही है। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिसमें पुलिस इस तरह तमंचा, बंदूक लहराने वाले लोगों पर त्वरित और कठोर कार्रवाई करती है। इसके बावजूद इस तरह की घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रही है।
शादी के सीजन में अक्सर हर्ष फायरिंग और हथियार लहराने की तमाम घटनाएँ सामने आती रहती हैं लेकिन पुलिस की तरफ से लोगों को ऐसा ना करने की चेतावनी दी जाती है। इतना ही नहीं, पुलिस हर्ष फायरिंग और हथियार लहराने वालों पर कार्रवाई भी करती है।
अब जब डांस कर रही लड़कियों के सामने देवरिया में युवक ने हथियार लहराए तो वह कैमरे में कैद हो गया। हालांकि वीडियो रिकॉर्डिंग की जानकारी होते ही, कुछ अन्य लोग युवक को वहां से लेकर चले गये। हालांकि वह कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो शेयर कर अब कार्रवाई की मांग हो रही है। पुलिस का कहना है कि नियम के अनुसार कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें
महंगाई राहत शिविर में फिल्मी गाने पर नाचते कर्मचारी का वीडियो वायरल, लोग ले रहे मजे
ट्रक से कुर्बानी के लिए लाया गया भैंसा, भीड़ देख हुआ बेकाबू तो कई लोग हुए घायल; देखिए वीडियो