मेट्रो में डांस करने, स्टंट करने और रील बनाने के कई वीडियो वायरल हुए। DMRC की तरफ से लगातार ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पेट्रोलिंग बढ़ाने की बात कही जाती है। मेट्रो में भले ही पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई हो लेकिन मेट्रो में अश्लीलता और स्टंट दोनों धड़ल्ले से चल रहे हैं। अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है।

मेट्रो में गुलाटी मारते एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह यात्रियों से भरी मेट्रो गुलाटी मार रहा है। वह थोड़ी सी जगह मिलने पर गुलाटी (फ्लिप) मारता है लेकिन वह ठीक से खड़ा नहीं हो पाया और गिर गया। गिरने के बाद उसे चोट भी लगी। वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है जिसे लाखों लोगों ने देखा है।

इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया ये वीडियो

इस क्लिप को इंस्टाग्राम पेज @chaman_flippe ने पोस्ट किया गया। शख्स ने कैप्शन में लिखा, ‘चोट लग गई।’ इस वीडियो को देखने के बाद सैकड़ों यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है। कुछ यूजर्स ने शख्स का मजाक उड़ाया है तो वहीं कुछ यूजर्स ने DMRC से इस पर कार्रवाई करने की मांग की है।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

सुनील ने लिखा, ‘खोपड़ी फटे तो फटे पर नवाबी ना घटे।’ एक ने लिखा, ‘लगता है कि भाई ने फिजिक्स की क्लास में नहीं बैठता था।’ एक अन्य ने लिखा, ‘हम बंदर से इंसान तो बन गए लेकिन अभी भी कई सारे बंदर ही हैं।’ साक्षी ने लिखा, ‘इस लड़के को ये सब करने के लिए कोई और जगह नहीं मिली थी क्या?’

एक ने लिखा, ‘DMRC को चाहिए कि ऐसे लोगों को पकड़कर जेल में ले जाएं, जहां इनमें खूब गुलाटी लगवाएं।’ एक ने लिखा, ‘अच्छा हुआ है, इन लोगों के साथ ऐसा ही होना चाहिए।’ श्याम ने लिखा, ‘भाई लोगों के पास इतना कांफिडेंस आता कहां से हैं? इतनी भीड़ में ऐसी हरकतें कैसे कर लेते हैं?’