Snake Viral Video: जहरीले जीव सांप से शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे डर नहीं लगता हो। सांप को देखकर अच्छे-अच्छे बहादुर लोग रास्ता बदल लेते हैं। उन्हें छूना तो दूर लोग उन्हें देखकर भी खौंफ खाते हैं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें सांप से पंगे लेने में मजा आता है।
पूरे सात सांपों से खेलता दिख रहा है शख्स
सोशल मीडिया पर इनदिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक शख्स पूरे सात सांपों के साथ खेलता दिख रहा है। वीडियो में शख्स हरे और काले रंगों के सांपों को हाथ में पकड़े दिख रहा है। जो अपना फन लहरा रहे हैं।
तभी हरे रंग का एक सांप उस पर अटैक कर देता है। वो पहले शख्स के बाजू में काटता है और फिर उसकी कान में डंस लेता है। ये देखकर दिल की धड़कनें बढ़ जाती हैं। हालांकि, शख्स को कुछ नहीं होता है। केवल उसके कान से खून निकलने लगता है।
वीडियो देखकर यूजर्स ने कहा कि गनीमत है कि ये सांप जहरीले नहीं हैं, वरना इस शख्स की जान भी जा सकती थी। वीडियो को इंस्टाग्राम पर jejaksiaden नाम के यूजर ने शेयर किया है, जिसने बड़ी संख्या में यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है। वीडियो को चार मिलियन लोग देख चुके हैं।
छठ घाट पर सांप का वीडियो वायरल
गौरतलब है कि बीते दिनों छठ घाट पर पानी में अचानक आ गए सांप का वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में देखा गया गया था कि महिला पानी में हाथ में नारियल और दीप लेकर खड़ी है। तभी सांप आ जाता है। लेकिन महिला पानी में स्थिरता से खड़ी रहती है। वो हाथ से सांप को दूसरी ओर कर देती है।
वायरल वीडियो में लोग ये कहते भी सुनाई दे रहे थे कि सांप काटेगा नहीं वो बाहर आना चाह रहा है। वीडियो में आ रही आवाज से लग रहा था कि घटना बिहार के मिथिलांचल की है।