स्टंट करते समय अगर थोड़ी सी भी लापरवाही हो जाए तो जान मुसीबत में पड़ जाती है। वैसे भी कहा जाता है कि आग से नहीं खेलना नहीं क्योंकि यह हर किसी के वश की बात नहीं होती है। इस वक्त एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें स्टंट कर रहे एक व्यक्ति की छोटी सी गलती उसकी जान पर बन आती है।

मुंह में लगी आग, स्टंट पड़ा भारी

वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि व्यक्ति से मुंह से आग निकालने का स्टंट करने को लेकर तैयार है। आस पास कई अन्य लोग भी मौजूद है जो शायद स्टंट देखने के लिए खड़े हैं। व्यक्ति जैसे ही अपने मुंह से आग लगाता है तो आग उसके मुंह में भी लग जाती है। उसकी दाढ़ी में शायद आग लग चुकी थी।

लोगों ने बचाई जान

जैसे वहां मौजूद लोगों ने देखा कि स्टंट कर रहे व्यक्ति के मुंह में आग लगी हुई तो उसे बचाने के लिए दौड़े और जल्द ही उसे बचा लिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि आग लग जाने के बाद व्यक्ति घबरा गया है। हालांकि लोगों ने इस दुर्घटना को बड़ी होने से बचा लिया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

एक यूजर ने लिखा कि यह तब होता है जब आपकी दाढ़ी खुद को मारने की कोशिश करती है क्योंकि यह आपके चेहरे से नफरत करती है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि जब मैं 14 साल का था तो मेरा चेहरा बुरी तरह जल गया था इसलिए मैं इसे देखकर सचमुच रो रहा था। @Defn28 यूजर ने लिखा कि आग के साथ नहीं खेलना चाहिए, खतरनाक साबित हो सकता है।

एक अन्य यूजर ने लिखा कि आग लगने के बाद वहां खड़े अधिकतर लोग बस वीडियो बनाने में लगे हैं। धन्य हैं वो लोग जो बचाने के लिए दौड़े। बता दें कि इस वीडियो को अब तक 2.4 मिलियन लोगों ने देखा है। वीडियो को @Peop1eSurvive यूजर ने अपने अकाउंट पर शेयर किया है।