गाड़ी चलाते वक्त हमें फोन पर बात ना करने की सलाह दी जाती है, इसके लिए पुलिस चालान भी करती है लेकिन फिर भी लोग इससे बाज नहीं आते हैं। ऐसे कई सड़क हादसे के मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें मोबाइल फोन की वजह से ही हादसा हुआ। अब एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मोबाइल की वजह से बेहद खतरनाक एक्सीडेंट हुआ है।

फोन पर बात करते हुए सड़क पार कर रहा था शख्स

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक सड़क को पार करने के लिए एक पर बैठे दो लोग रुके हैं। इसी बीच एक शख्स फोन पर बात करते हुए और गाड़ी चलाते हुए वहां पहुंचता है और सड़क पार करने लगता है। तभी एक हाई स्पीड ट्रक आता है और बाइक सवार को ठोकर मार देता है। इसका वीडियो बेहद भयावह है।

ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर

बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद ट्रक उसे घसीटता हुआ अपने साथ लेकर गया। उसे बचाने के लिए पहले से बाइक पर खड़े युवक दौड़े लेकिन ट्रक उसे घसीटता हुआ काफी दूर ले गया। ट्रक की स्पीड अधिक थी। फोन पर बात करते शख्स ने ना तो सड़क पार करने से पहले आने-जाने वाली गाड़ियों को देखा और ना ही रुकने की कोशिश की और सीधे बाइक लेकर सड़क पार करने लगा और इतना भयावह हादसा हो गया।

वीडियो कहां और कब का है, इसकी जानकारी नहीं मिली है लेकिन इस घटना को लेकर लोग दूसरों को सावधान रहने की सलाह दे रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘वीडियो कहीं का भी हो लेकिन यह उन लोगों के लिए एक सबक है जो गाड़ी चलाते हुए फोन पर बात करते हैं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘यह सिर्फ लापरवाही है। पहले से खड़े लोगों को ये मुर्ख समझ रहा था क्या?’

एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘सावधानी हटी, दुर्घटना घटी! यह कथन हर जगह लिखा रहता है लेकिन आजकल की पीढ़ी खुद को सबसे होशियार समझती है।’ एक ने लिखा, ‘यह हादसा कितना भयावह है, शायद ही शख्स की जान बच पाई होगी लेकिन फोन पर बात करना कितना खतरनाक हो सकता है, ये जीता जागता सबूत है।’