फेस्टिव सीजन पर ट्रेन और बसों में होने वाली भीड़ अक्सर इंसान से वह काम करवा देती है जो कभी सोचा भी न हो। दिवाली और छठ पूजा जैसे पर्व के लिए हर कोई व्यक्ति अपने घर जाना चाहता है। ऐसे में लोग ट्रेन या बस में सीट के लिए लड़ाई-झगड़ा या फिर दरवाजे पर बैठकर यात्रा करते आमतौर पर दिख जाते हैं, लेकिन ट्रेन के बाथरूम को ही अपना पर्सनल बेडरूम बना लेना शायद यहां तक की सोच किसी की नहीं होगी, लेकिन एक महाशय ऐसे निकले जिन्होंने यह काम कर दिया।

बाथरूम को बनाया बेडरूम

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक यात्री ने पैसेंजर ट्रेन के बाथरूम को ही अपना पर्सनल ‘बेडरूम’ बना लिया। इंस्टाग्राम पर विशाल शर्मा नाम के व्लॉगर ने अपने अकाउंट से इस वीडियो को पोस्ट किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि व्लॉगर ने बाथरूम में यात्रा कर रहे यात्री से बातचीत की और उसके ‘बेडरूम’ को अंदर से दिखाया।

अरे बाप रे! पुणे में अब तक का सबसे बड़ा ट्रैफिक जाम; नवले ब्रिज का VIDEO देख चौंक जाएंगे, मुंबई की तरफ आने वालों का देखिए हाल

वीडियो पर लोगों के रिएक्शन

वायरल वीडियो को 31 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है जबकि 13 लाख से अधिक लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। वायरल वीडियो पर लोग कमेंट भी कर रहे हैं। कई यूजर्स ने इस यात्री को खरी-खोटी सुनाई है। एक यूजर ने कहा है, बेगमपुरा एक्सप्रेस का 5 स्टार रूम’। एक अन्य यूजर ने लिखा है- अमेरिका क्या कहता था? एक अन्य यूजर ने कहा है, “फिर बोलते हैं सरकार बर्बाद ट्रेन देती है, लोग खुद बर्बाद करते हैं।

बता दें कि विशाल शर्मा ने इससे पहले एक और वीडियो पोस्ट किया था जिसमें त्योहारों के मौसम में बिहार जाने वाली ट्रेनों में भीड़ की हद दिखाई गई थी।

उस क्लिप में, पैसेंजर दिवाली के लिए घर जाते समय ट्रेन के दरवाज़ों से लटके हुए और जगह के लिए जूझते हुए देखे जा सकते थे।

यहां देखें वायरल वीडियो