आपने अपने आस पास सड़क के किनारे कई ऐसी गाड़ियां खड़ी देखी होंगी, जिसपर बड़ी मात्रा में धूल जमी रहती है। ऐसी गाड़ियों पर बचपन में कई लोग नाम लिखते या चित्र बनाये होंगे। इस वक्त ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति कार के शीशे पर चंद सेकंड में कलाकृति बना देता है, जिसे देखकर लोग खूब तारीफ कर रहे हैं।

वायरल हो रहा है ये वीडियो

ट्विटर हैंडल डेली आर्ट्स पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक व्यक्ति लाल रंग की कार की पिछली विंडशील्ड पर एक साथ चार आदमियों के चेहरे बना रहा है, इसमें अपनी चारों उंगलियों का उपयोग किया। टोपी और टी-शर्ट पहने पुरुषों की तस्वीरें बहुत जल्दी बन जाती हैं। इतनी जल्दी बने इस आकृति को देखकर हर कोई हैरान है और खूब तारीफ कर रहे हैं।

चंदन आर्ट अकादमी का है ये वीडियो

हालांकि वीडियो के दूसरे हिस्से में इस व्यक्ति द्वारा दूसरी कार के शीशे पर एक बंदर की तस्वीर बनाते हुए भी दिखाया गया है। ये वीडियो चंदन आर्ट अकादमी के हैं जो हुगली, पश्चिम बंगाल के रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा संचालित किया जाता है। जहां पर 3डी इल्यूजन से लेकर साधारण स्केच तक, वीडियो में ढेर सारी कलाकृतियां बनाई गई हैं।

एक यूजर ने लिखा कि इसी को क्रिएटिविटी कहते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि “वाह मैंने माउंट सेंट हेलेंस विस्फोट के बाद से कार पर इतनी धूल नहीं देखी है – और मैं रेगिस्तान में रहता हूं। @Ibrahim02114 यूजर ने लिखा कि अपने आप को कभी टैलेंटेड मत समझो, जब तक कि ये कलाकृति ना बना पाओ। @AngelaB5194351 यूजर ने लिखा कि इस इंसान ने कितनी आसानी से इस चित्र को बना दिया है। ये वाकई काफी सिखाने वाला है।

एक यूजर ने लिखा कि कार पर इतनी धूल इकट्ठा करने के लिए आपको कितनी देर कार को बहार छोड़ना पडा। @andrezamichaela यूजर ने लिखा कि डिजाइन सुंदर है लेकिन क्या ये कारें कभी धुलती नहीं हैं? एक अन्य यूजर ने लिखा कि अरे ये सब छोड़ो लेकिन ये गाड़ी इतनी गंदी हुई कैसे? एक अन्य यूजर ने लिखा कि इस इंसान के हाथों में जादू है, क्या कमाल की कलाकृति बनाई है।