सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें विमान में सवार कई यात्री मिलकर एक शख्स की पिटाई कर रहे हैं। पिटने वाले शख्स के कपड़े फटे हुए हैं और कुछ लोग उसे पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये शख्स कि हवाई जहाज के इमरजेंसी गेट को खोलने की कोशिश कर रहा था।
विमान का दरवाजा खोलने की कोशिश कर रहा था शख्स
गुवाहटी से अगरतला जाने वाले इंडिगो की जहाज में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक यात्री विमान के इमरजेंसी गेट को खोलने की कोशिश करने लगा। इसके बाद विमान में सवार अन्य यात्रियों ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद अन्य यात्रियों ने मिलकर विमान का आपातकालीन गेट खोल रहे यात्री पर काबू पाने की कोशिश की।
यात्रियों ने कर दी पिटाई
यात्रियों ने मिलकर जहाज का दरवाजा खोल रहे यात्री की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई की वजह से उसके कपड़े भी फट गए। विमान के क्रू मेंबर्स उस पकड़कर ले गए और यात्रियों को पिटाई करने से रोका। बताया गया कि शख्स नशे में था, वह किसी नशीली दवाई का सेवन किया हुआ था। पुलिस ने आरोपी यात्री को गिरफ्तार कर लिया है।
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@CapChauhan ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘पिछले कुछ समय से आपातकालीन द्वार खुलने की घटनाएं बढ़ रही हैं, एयरलाइंस से अनुरोध है कि वे केवल चालक दल के सदस्यों को आपातकालीन द्वार के पास सीटें प्रदान करें।’ एक ने लिखा, ‘मुझे लगता है कि ऐसे लोगों से निपटने के लिए एयरलाइंस को फ्लाइट के अंदर हथियारबंद लोगों को रखने की जरूरत है।’
@NavdeepMohanta ने लिखा, ‘उसकी दिमागी स्थिति के बारे में कोई नहीं सोच रहा, आखिर कोई इस तरह दरवाजा क्यों खोलेगा?’ एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘इतनी पिटाई के बाद अब ये अपने घर का भी दरवाजा जल्दी नहीं खोलेगा।’ एक ने लिखा, ‘क्या इंडिगो फ्लाइट इस तरह की मारपीट की आज्ञा देता है, ऐसे यात्रियों को बैन कर देना चाहिए।’
बता दें कि आपातकालीन दरवाजा खोलने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। यह बेहद खतरनाक हो सकता है। ऐसे में आपातकालीन दरवाजा खोलने पर युवक की पिटाई का कुछ लोग समर्थन कर रहे हैं तो कुछ सवाल भी उठा रहे हैं।