इन दिनों लोगों के सिर पर इंटरनेट पर वायरल होने का भूत जो सवार है वह उन्हें कभी-कभी मुसीबत में भी डाल देता है। खासकर युवा जेनरेशन इस काम में तेजी से लगी हुई है। इंटरनेट की दुनिया में छाने की चाह अधिकतर युवाओं के अंदर है। वह कंटेंट के लिए अपनी जान भी जोखिम में डाल लेते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें एक लड़का गाड़ी की फ्लैम (हल्की आग) से सिगरेट जलाने की कोशिश करता है, लेकिन इस कोशिश में उसका हाथ जल जाता है।
सिगरेट के साथ-साथ हाथ भी जला
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखने के बाद लोग भी उसे खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। वायरल वीडियो में एक लड़का लग्जरी कार पोर्शे Porche 718 Cayman के एग्जॉस्ट से सिगरेट जलाने का प्रयास करता है, लेकिन इस कोशिश में उसका हाथ जल जाता है। कार का इंजन जैसे ही स्टार्ट होता है वैसे ही एग्जॉस्ट पाइप से एक लौ निकलती है जो लड़के के हाथ को जला देती है। हालांकि इस कोशिश में सिगरेट भी जल जाती है।
डेढ़ करोड़ की गाड़ी से जलाई सिगरेट
बता दें कि वीडियो में जिस गाड़ी से सिगरेट जलाने का प्रयास हो रहा है वह डेढ़ करोड़ से अधिक की गाड़ी है। वीडियो में Porche 718 Cayman का येलो वर्जन नजर आ रहा है। इस गाड़ी का बेस प्राइज ही 1.48 करोड़ है और इसका टॉप मॉडल 2.75 करोड़ से अधिक का है। वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर asad_khan165 नाम के यूजर ने पोस्ट किया है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “सिगरेट जलाने का सबसे अच्छा तरीका क्या है? पीएस: मैं धूम्रपान नहीं करता। धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। Feat – रेसिंग येलो शेड में पोर्श 718 केमैन W/फ्लेम किट।”
लोगों ने सुनाई खरी-खोटी
वायरल वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी मजेदार आ रहे हैं। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट कर कहा है कि अगली बार सिगरेट को मुंह में रखकर ट्राई करना भाई। वहीं एक यूजर ने लिखा है सबसे महंगा लाइटर। एक और यूजर ने लिखा है, “सिगरेट जलाने का तरीका थोड़ा कैजुअल है।” एक और ने कमेंट कर कहा है- थर्ड डिग्री मिलने की बधाई।