Snake Viral Video: सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया है। इस वीडियो में एक शख्स किंग कोबरा (King Cobra) के साथ इस तरह का खतरनाक खेल खेलता दिखाई देता है, जिसे देखकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति हाथ में छड़ी लेकर सांप को छेड़ता है।
वीडियो देखकर सहम गए यूजर्स
शख्स जिसने किंग कोबरा की पूंछ पकड़कर रखा हुआ है वो उसे कुछ देर बाद जमीन पर पटक देता है। पहले तो नागराज खुद को छुड़ाने की कोशिश करते हैं, लेकिन जैसे ही मौका मिलता है, वह गुस्से में पलटकर उस शख्स को काट लेते हैं। एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो के अंत में साफ दिखता है कि व्यक्ति सांप को छोड़कर भागने लगता है, जबकि आस-पास खड़े लोग डर जाते हैं।
माना जा रहा है कि यह वीडियो किसी पहाड़ी इलाके या जंगल किनारे के क्षेत्र का है, हालांकि इसकी लोकेशन की पुष्टि नहीं हो सकी है। सोशल मीडिया पर इस क्लिप को लाखों बार देखा और शेयर किया जा चुका है। यूजर्स ने इस हरकत पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इंसानों की ये लापरवाही जानवरों की जान और अपनी दोनों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने लिखा — “प्रकृति के साथ खिलवाड़ करने की सजा यहीं मिल जाती है।” दूसरे ने कहा — “इंसान को कब समझ आएगा कि वाइल्डलाइफ कोई तमाशा नहीं है।” वहीं, एक अन्य टिप्पणी में लिखा था – जब खेल की हद पार हो जाती है परिणाम भी खतरनाक हो जाते हैं। वीडियो देखकर साफ़ दिखता है कि छोटी लापरवाही बड़ा हादसा बना सकती है। हर कदम सोच-समझकर उठाना जरूरी है। आपकी नज़र में असली गलती किसकी थी?
गौरतलब है कि सांप या किसी भी जंगली जीव को उकसाना या पकड़ना कानूनी अपराध (Wildlife Protection Act के तहत) है, जिसके लिए सजा और जुर्माना दोनों हो सकता है। यह वायरल वीडियो एक बार फिर याद दिलाता है कि जंगली जीवों के साथ छेड़छाड़ नहीं, सम्मान जरूरी है। प्रकृति से खेलोगे तो उसका जवाब भी वही देगी — और वह हमेशा खतरनाक होता है।