फिलिस्तीन और इजराइल के बीच लड़ाई चल रही है। इजराइल का कहना है कि वह अब हमास को खत्म करके ही रुकेगा। पूरी दुनिया इस विवाद को लेकर दो भागों में बंटी हुई है। कुछ लोग इजराइल का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ फिलिस्तीन के साथ खड़े हैं। अब एक फिलिस्तीन समर्थक मैकडॉनल्ड्स में ढेर सारे चूहे छोड़ आया, जिससे वहां भगदड़ मच गई।

मामला लंदन के बर्मिंघम का है, जहां एक फिलिस्तीन समर्थक ने ढेर सारे चूहों को मैकडॉनल्ड्स के आउटलेट के अन्दर छोड़ दिया, जिससे वहां भगदड़ मच गई। किसी को कुछ समझ ही नहीं आया कि आखिर ये माजरा क्या है। आउटलेट में मौजूद ग्राहक ढेर सारे चूहे देखकर वहां से भागने लगे। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

मैकडॉनल्ड्स ने इजराइली सैनिकों के लिए की थी घोषणा

बता दें कि मैकडॉनल्ड्स ने घोषणा की थी कि हमास के खिलाफ चल रहे युद्ध के बीच इजरायली सैनिकों को मैकडॉनल्ड्स मुफ्त भोजन प्रदान करेगी। इसके बाद सोशल मीडिया पर इजराइल के मैकडॉनल्ड्स की निंदा की गई थी। बताया जा रहा है कि इसी के विरोध में शख्स ने लंदन के मैकडॉनल्ड्स आउटलेट में चूहों को छोड़ दिया।

चूहों को एक बॉक्स में भरकर कार से लाया गया था, जिस कार से लाया गया था, उस पर भी फिलिस्तीन के समर्थन वाले नारे लिखे गए थे। वायरल वीडियो के अंत में यह भी लिखा गया है, ‘इज़राइल का समर्थन करने के लिए मैकडॉनल्ड्स, स्टारबक्स और डिज़नी का बहिष्कार किया जाए। इनके आउटलेट से कोई सामान ना खरीदें।’ आउटलेट में चूहे छोड़े जाने की घटना की मैकडॉनल्ड्स की तरफ से भी पुष्टि की गई है।

मैकडॉनल्ड्स की तरफ से कहा कि हम बर्मिंघम स्टार सिटी रेस्तरां में हुई घटना से अवगत हैं, जहां जनता के एक सदस्य द्वारा कई चूहों को छोड़ दिया गया था। हमने चूहों को वहां से हटा दिया है. अब एक टीम रेस्तरां का दौरा करेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि कोई भी चूहा वहां ना मौजूद हो।