माना जाता है कि हम जो करते हैं वह लौटकर कभी ना कभी हमारे पास आता है। अगर हमने अच्छे कर्म किए हैं तो उसका फल हमें या फिर हमारे अपनों को जरूर मिलता है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसे देखने के बाद लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। लोग इमोशनल हो रहे हैं और कह रहे हैं कि वाकई वीडियो दिल जीत रहा है। इस वायरल वीडियो में एक चिड़िया लगभग मौत के करीब जाकर जिंदा हो जाती है, सिर्फ और सिर्फ एक शख्स की कोशिश की वजह से।

आप भी याद कीजिए जब आपने किसी की छोटी सी ही मदद की होगी या फिर किसी के लिए कुछ किया होगा… इसके बाद आपने अपने दिल में जो सुकून और खुशी महसूस की होगी वाकई वह किसी भी महंगे गिफ्ट से बढ़कर है। वायरल वीडियो में एक चिड़िया खेत में अचेत अवस्था में पड़ी है। शायद उसे सांस नहीं आ रही है, वह उड़ने में असमर्थ है। शख्स उसके लिए मसीहा बनकर आता है और उसकी जान बचा लेता है।

शख्स ने चिड़िया को दी दोबारा जिंदगी

खेत में शख्स की नजर एक चिड़िया पर पड़ती है, जो बेजार पड़ी है, वह फौरन उसे उठाकर अपने हाथ पर रख लेता है। वह समझ जाता है कि चिड़िया की जान खतरे में है। इसके बाद वह उसे बचाने में जुट जाता है। वह चिड़िया की देखभाल करता है। वह चिड़िया की जान बचाने के लिए अपने मुंह से सांस भरता है, इसके बाद वह थोड़ी ठीक होती है। इसके बाद वह दोबारा सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) देता है।

असल में यह एक ऐसी इमरजेंसी लाइफ सेविंग प्रोसिजर है, जो तब की जाती है जब हृदय की धड़कन रुक जाती है। वह दिन भर चिड़िया का ध्यान रखता है, इसके बाद वीडियो में दिख रहा है कि चिड़िया उसकी हाथ पर बैठी है। आखिर में दिख रहा है कि चिड़िया ठीक हो जाती है और अपने पंख फैलाकर आसमान में उड़ जाती है।

इस वीडियो पर लोगों ने जमकर तारीफ की है। वीडियो लोगों को काफी पसंद आया है, इसके @Gulzar_sahab है नामक यूजर ने एक्स पर पोस्ट किया है। कैप्शन में लिखा है, कोई मिलने आये ना आए, आपके कर्म आपसे मिलने ज़रूर आएंगे। लोगों ने चिड़िया की जान बचाने वाले शख्स की जमकर तारीफ की है।

कार ने बछड़े को मारी टक्कर, गायों ने दौड़ाकर घेरा और लगाने लगीं चारों ओर चक्कर, Video में देखें फिर क्या हुआ, दंग रह गए लोग

यहां देखें वीडियो-