Huge Python Rescue Viral Video: जहरीले जीव सांप के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। खासकर उनके रेस्क्यू के वीडियो तो खूब वायरल होते हैं। इनदिनों भी ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर खूब शेयर किया जा रहा है। वीडियो में एक शख्स विशालकाय अजगर जो कुएं में है उसे रेस्क्यू करता दिख है। हालांकि, सांप को रेस्क्यू करने का ये वीडियो इतना खतरनाक है कि इंटरनेट यूजर्स सकते में आ गए हैं।
विशाल अजगर को फन से पकड़ लेता है शख्स
वीडियो जिसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर sarpmitra_saurabh_sk नाम के यूजर ने शेयर किया है, उसमें दिख रहा है कि एक कुएं में विशाल अजगर है। वहीं, एक शख्स उसे रेस्क्यू करने के लिए कुएं में उतरा हुआ है। रस्सी के सहारे नीचे उतरा शख्स पानी में हाथ डालता है और कुछ ही पलों में विशाल अजगर को फन से पकड़ लेता है।
यह भी पढ़ें – जबड़े में हिरण को दबाकर पेड़ पर चढ़ गया चीता, पकड़ ढीली हुई तो पंजों से पकड़ा और फिर…, कमजोर दिल वाले ना देखें Viral Video
वीडियो में दिखाया गया है कि फन से पड़के जाने के बाद अजगर छटपटाने लगता है। वो शख्स के हाथों में लिपट जाता है और उसे जकड़ने को कोशिश करता है। हालांकि, इससे शख्स को फर्क नहीं पड़ता। यहीं पर वीडियो खत्म हो जाता है।
वायरल वीडियो यहां देखें –
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं। इंटरनेट यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में निश्चित रूप से आश्चर्यचकित होते हुए प्रतिक्रिया दी।
एक यूजर ने वीडियो पर टिप्पणी करते हुए लिखा, “भाई सांप को पकड़ तू रहा है और धड़कनें मेरी बढ़ रही हैं।” दूसरे यूजर ने लिखा,”भईया पकड़ तो आप रहे हो और डर मुझे लग रही है। ये तो कुछ ज्यादा ही हो गया।” तीसरे यूजर ने लिखा,”क्या डेयरिंग शख्स है भाई। इसे सांप से नहीं, सांप को इससे खतरा है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा,”भाई तो मौत को डरा रहा है।”